प्रांतीय वॉच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी में सफल ऑपरेशन से दो महिलाओं का प्रसव कराया गया, दोनों ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

Share this

तापस सन्याल/कुम्हारी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन सेक्शन से 2 सफल प्रसव कराया गया। सिजेरियन सेक्शन प्रसव का कुशल मार्गदर्शन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टी. मिश्रा के नेतृत्व मैं किया गया। सिजेरियन सेक्शन करवाने में मुख्य भूमिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिशा ठाकुर, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ शीतल यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंसारी, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी आर.के श्रीवास्तव, इंचार्ज सिस्टर प्रीति तिवारी, स्टाफ नर्स माही, आशीष, हेमलता, सुपरवाइजर अरुण वर्मा, वार्ड बॉय ईश्वर,माधव, डाटा ऑपरेटर रजत तिर्की एवं चतुर्थ श्रेणी के सरिता आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व इस केंद्र में सुविधा के बावजूद लोगों को इसका लाभ नही मिल पा रहा था। लेकिन प्रभारी डॉ. मिश्रा एवं उनकी टीम ने प्रयास कर यह सफलता हासिल की है अब मरीजों को पूर्ण रूप से इसका लाभ मिल रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *