बिलासपुर। ग्राम पंचायत महमंद से एक बड़ी घटना सामने आई है। आपसी विवाद से तंग आकर 35 वर्षीय युवक ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी राजेंद्र रजक ग्राम महमंद का रहने वाला है। उसने दो शादी की है। दूसरी पत्नी से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई, और बात इतनी बढ़ गई कि राजेन्द्र ने किनारे ही रखे टंगिया से अपनी पत्नी के सर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने तोरवा थाने में जाकर पुलिस को पूरी बात बताई और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर होता था विवाद
फिर बच्ची को शव के पास ही छोड़कर आरोपी थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। सिपाही को मौके पर भेजा तो घर में पूर्णिमा की लाश पड़ी थी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को गांव की मितानिन को सौंप कर मकान को सील कर दिया। अगले दिन शनिवार सुबह फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। ग्रामीणों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि राजेंद्र और पूर्णिमा के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था।
पति के छोड़ने के बाद आरोपी के साथ रहने लगी थी पूर्णिमा
आरोपी राजेंद्र निर्मलकर ने बताया कि गांव की बस्ती में उसका परिवार रहता है। परिवार में पत्नी और दो बच्चे भी हैं। पहली बार जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा तो वह गांव में ही था। इसी दौरान गांव की ही पूर्णिमा पासी से उसका प्रेम संबंध हो गया। पूर्णिमा के पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके चलते वह पति और बच्चों से वह अलग रहती थी। इसके बाद राजेंद्र ने भी अपने परिवार को छोड़ दिया और पूर्णिमा के साथ गांव से बाहर रहने लगा था।