- प्राचीन श्री हनुमान मंदिर जर्जर की स्तिथि में
तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड बुधवारी पारा समीप 100 वर्ष पुरानी श्री हनुमान जी की मंदिर निर्माण को लेकर जिस तरह से दूसरे धर्म लोगो ने आपत्ति दर्ज कर निर्माण कार्य मे बाधा उतपन्न कर रहे हैं औऱ हिन्दू समाज के धर्म का लगातार अपमान कर रहे ऐसे लोगो का चेहरा आम जनता के सामने आ रही है । उपरोक्त बाते श्री मारुती नंदन भक्त समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक साहू ने कही उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 100 साल पुरानी श्री हनुमान जी का मन्दिर लोगो का आस्था का केंद्र है काफी प्राचीन होने के कारण मंदिर दिन प्रति दिन जर्जर होते जा रही है इस लिए नव निर्माण की आवयश्कता महसूस किया जा रहा है बता दे कि समय समय मंदिर में रामायण पाठ,श्री हनुमान चालीसा,भंडारा का आयोजन किया जाता है अपितु समय के अनुसार अब मंदिर को बनाने की आवयश्कता है क्योंकि मंदिर में माता बहनों व अन्य भक्तों को भजन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।ज्ञात रहे कि रोजाना इस रोड से गुजरने वाले भक्त जन श्री हनुमानजी को नमन करते गुजरते है और हर मंगलवार को श्रीफल भेंट कर विधिविधान से पूजा अर्चना करते है। मंदिर संस्थान ने श्री मारुती नंदन भक्त समिति जनसहयोग से मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया है ।इस हेतु प्रशासन ने दोनों समुदायों के बीच थाना परिसर में बैठक आयोजन कर एक अच्छा पहल किया था लेकिन दूसरे पक्ष ने प्रशासन के द्वारा किए गए अपील को दर किनार कर श्री हनुमान जी के मन्दिर निर्माण में बाधा उतपन्न किया जा रहा है ।समिति के सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया है कि वर्षों पुरानी मंदिर का निर्माण में नगर वासियों के भी सहयोग लिया जाएगा और हस्ताक्षर अभियान चलाकर मंदिर निर्माण में सहभागिता की अपील किया जायेगा ।