लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में पिछले रविवार को हुए लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी. मौत के बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे के ऊपर आरोप लग रहे हैं. इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी बीते दिन लखीमपुर खीरी पहुंचे. जहां गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है. दरअसल, बीते दिन नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किये जायेंगे मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा. इसके बाद मैं मौन हूं कोई बात नहीं करूंगा.
आशीष के क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचते ही सिद्धू ने खत्म की भूख हड़ताल, गिरफ्तारी की मांग पर कर रहे थे प्रदर्शन
