अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिले में यातायात सुधार तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु वचनबद्ध जिला यातायात पुलिस द्वारा जिला परिवहन विभाग के सहयोग से आज की अभिनव प्रयास किए गए । जिला मजिस्ट्रेट महोदय श्री चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा जी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जीएन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्रीमती चित्रा वर्मा के निर्देश पर आज दिनांक 9 अक्टूबर 2021 शनिवार को जिला परिवहन विभाग कांकेर एवं यातायात पुलिस कांकेर द्वारा जिला कांकेर में स्थित 5 स्कूली बसों की नरहरदेव मैदान में सघन चेकिंग की गई । इस दौरान बस का बीमा, फिटनेस, पोल्युशन, परमिट, हेड लाइट, हॉर्न, इंटिगेटर, ड्राइवर लाइसेंस, फ़र्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर (SLD), खिड़की की पारदर्शिता, आगे पीछे दायें बायें स्कूल का नाम, सीट में स्कूल बेग रखने का स्थान, अग्नि शामक यन्त्र, संस्था का नाम, पंजीकरण दिनांक, कर प्रमाण पत्र, 5 वर्ष तक भारी वाहन चलाने का अनुभव, बस के दरवाजे का लॉक सिस्टम आदि को चेक किया गया । जिले के अन्य स्कूल बस कोविड समय से ख़राब होने पर सभी को 2 माह बाद पुनः चेक किया जाना है। स्कूल बस में खामियाँ पाने के अंदेशे पर एवं स्कूल बच्चों की सुरक्षा हेतु उक्त अभियान चलाया गया है, उक्त चेकिंग में जिला परिवहन अधिकारी श्री अतुल असैया एवं परिवहन टीम तथा यातायात निरीक्षक रोशन कौशिक सहायक उपनिरीक्षक केजू राम रावत तथा अन्य बल मौजूद थे..। आम जनता में सराहना की जा रही है कि बच्चों तथा छात्रों की सुरक्षा हेतु यातायात पुलिस द्वारा अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं । जिनसे बच्चे भी अपने को अधिक सुरक्षित समझेंगे।
यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग कांकेर द्वारा बच्चों की स्कूल बसों को की गई चेकिंग
