गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में संपत्ति विवाद एक बार फिर रिश्तों के खून की वजह बन गया. जहां दो सगे भाईयों ने मिलकर अपने ही छोटे भाई को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया. दोनों आरोपियों ने अपने भाई को चाकू से गोदकर मार डाला. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने एक आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात गाजियाबाद के विजयनगर थाना इलाके की है. जहां सुदामापुरी इलाके में तीन भाई एक ही घर में रहा करते थे. उन तीनों के बीच लाल क्वार्टर इलाके में मौजूद किसी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दो बड़े भाईयों ने मिलकर छोटे भाई को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली.
उसी साजिश को अंजाम देते हुए बड़े भाइयों अहसान और जाने आलम ने अपने छोटे भाई औरंगजेब की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. मृतक की उम्र 32 साल थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और औरंगजेब को जिला अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत होने की पुष्टि कर दी.
पीड़ित परिवार ने हालांकि स्थानीय पुलिस पर भी पूरे मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस को पहले से ही भाइयों के बीच विवाद की जानकारी थी. लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. एक हत्या आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं पुलिस उपाधीक्षक (नगर) महिपाल सिंह ने इस मामले की जानकारी देते बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस उपाधीक्षक (नगर) के अनुसार पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.