प्रांतीय वॉच

राज्योत्सव का आयोजन 1 नवम्बर को, राज्योत्सव में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित करने हेतु कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत, लोक निर्माण, विद्युत, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य, पुलिस, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, रेशम, वन, नगरपालिका, समाज कल्याण और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को राज्य उत्सव की तैयारी करने के लिए निर्देशित किये हैं।

कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार की विभिन्न विकास कार्यो का प्रदर्शनी लगाया जायेगा, जिसमें विभागों से संबंधित उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा 01 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा जिला मुख्यालयों के समस्त शासकीय भवनों को रोशनी की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर डी.एन. कश्यप, कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री किंडो, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मरकाम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *