टीकम निषाद/देवभोग : सड़क निर्माण समय सीमा पर किया जाए इसके लिए जनपद कार्यालय द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरा कर पंचायत को राशि जारी कर दिया जाता है। लेकिन उक्त राशि को सरपंच सचिव अपने निजी कार्य पर इस्तेमाल कर देते हैं। तभी समय पर सड़क प्रारंभ नहीं होता।और इसका खामियाजा ग्रामीणों को उबड़ खबड मार्ग पर चलकर भुगतना पड़ता है। कुछ इस तरह घूमरगुड़ा पंचायत में देखने को मिल रहा है। जहां 2 माह पहले जनपद कार्यालय द्वारा 2 लाख की राशि सरपंच सचिव को जारी किया है। मगर निर्माण एजेंसी ने दो से चार ट्रीप रेती डालकर सड़क निर्माण आज कल में शुरू करने की बात कहकर टालमटोल कर रहे हैं । जबकि हल्का फुल्का खोदाई कर पथरी मुरमीं से लेवल कर दिया है । ऐसे में ग्रामीणों का आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। गौरतलब हो कि घूमरगुड़ा आश्रित ग्राम घोटगुडा गौरव पथ से कंचन घर तक सीसी सड़क निर्माण के लिए पांच लाख की लागत से विधायक मद पर स्वीकृत किया गया। और बकायदा 2 माह पहले सरपंच सचिव को 40 प्रतिशत राशि भी जारी किया गया । जिसे निकालकर भी सरपंच सचिव ने ना सड़क निर्माण शुरू किया और ना कार्यस्थल पर मटेरियल डाला है। ऐसे में सरपंच सचिव पर शासकीय राशि को अपने निजी कार्य में उपयोग करने का आरोप भी लगाया जा रहा हैं। क्योंकि सीसी सड़क निर्माण प्रारंभ करने की मांग पर लगातार टालमटोल हो रहा है। जबकि दूसरी ओर महिला पुरुष छोटे-छोटे बच्चों को खोदे गए मार्ग पर चलना काफी मुश्किल होता है। जिससे सरपंच सचिव अच्छी तरह अवगत हैं। लेकिन सड़क निर्माण शुरू करने की जगह रेती मटेरियल का कमी बहाना बता रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है। कि पखवाड़े भर पहले जनपद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर आ प्रारंभ कार्यों की जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं मगर निर्देश का असर इस पंचायत के सरपंच सचिव पर नहीं हो रहा है। तभी सड़क निर्माण मैं लेट लतीफ देखने को मिल रहा है।
एम एल मंडावी जनपद सीईओ : निर्माण एजेंसी द्वारा राशि लेकर सड़क निर्माण शुरू नहीं किया है तो नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा