प्रांतीय वॉच

थाना कसडोल की कार्यवाही: अवैध महुआ शराब 12 बल्क लीटर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share this

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार भाटापारा आई.के. एलेसेला द्वारा जिले के समस्त प्रभारियों को अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब जुआ सट्टा की कार्यवाही में अंकुश लगाने तथा अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने सक्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये जाने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह राजपुत कसडोल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक परमानंद रथ आर0 मृत्यूजंय महिलांगे, सुजीत तम्बोली द्वारा जरिये मुखबीर से सुचना पर ग्राम कोसमसरा हाई स्कुल के सामने में दबिश दी गई जहां अवैध रूप से रखे महुआ शराब पाए गए दबिश दौरान आरोपी नरेन्द्र कुमार यादव पिता रतनदास यादव उम्र 38 वर्ष साकिन नया खर्वे थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) के कब्जे से एक सफेद थैला में 200-200 एमएल वाली 60 पाउच महुआ शराब कुल जुमला 12 बल्क लीटर कीमती 3,000 रूपये हाथ भटठी महुआ शराब को विधिवत जप्त किए गए हैं । आरोपी नरेन्द्र कुमार यादव का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रमांक 499/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर दिनांक 08.10.2021 विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *