तिलकराम मंडावी/कलकसा/डोंगरगढ़ : जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू क्षेत्र क्रमांक 15 अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत टप्पा तेली टोला के आश्रित ग्राम गिधवा, मे, ग्राम वासियों की लंबित व बहुप्रतीक्षित मांग सांस्कृतिक मंच वार्ड नंबर 1 में जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू अपनी निधि से राशि सुकृति कराकर आज गांव के प्रमुख तथा गांव की गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर सांस्कृतिक मंच बनाने हेतु भूमि पूजन किया जिला पंचायत सदस्य प्रभासाहू ने अपने संबोधन में कहा निर्वाचन होने के बाद से लगातार क्षेत्र के लोगों की हर समस्याओं को लेकर निरंतर कार्य कर रही है तथा लोगों की राशन कार्ड में नाम जुड़वाने नाम कटवाने राशन कार्ड बनवाने मनरेगा कार्ड बनवाने बिजली पानी हेतु बोर खनन करवाने एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने जैसे क्षेत्र के लोगो कि जरूरत के हिसाब से निरंतर सेवा कर रही हूं और गांव के विकास में निरंतर कार्य कर रही है तथा क्षेत्र में लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है आपके गांव में विकास का कार्य निरंतर कराया जाएगा साथ में जनपद उपाध्यक्ष एवं आपके क्षेत्रीय जनपद नरेंद्र वर्मा द्वारा भी आपके ग्राम में निरंतर निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो गांव विकास के कार्य में कमी नहीं आएगी भूमि पूजन कार्यक्रम में साथ में डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ग्राम सरपंच श्रीमती इंदु बाई साहू उपसरपंच डीकेश वर्मा युवा कांग्रेस महासचिव नवीन वर्मा बलेश्वर नेताम युवा कांग्रेसी चंद्रेश नेताम अर्जुन ठाकुर , बोधीराम सिन्हा मलखन सिन्हा दयालु सिन्हा कोमल सिन्हा यशवंत सिन्हा चैन कुमार यादव रामकुमार यादव घनश्याम साहू घशिया ठाकुर सुरेश पंच पोखन निषाद टॉमस ठाकुर राधे श्याम ठाकुर बोधीराम सिन्हा भगवती ठाकुर जगोती बाई जानकीबाई पंच शतरूपा पंच अनीता वर्मा पंच सुमित्रा वर्मा पंच लताबाई फुलेश्वर देवसीर सिन्हा मीना बाई साहू द्वारकीन ठाकुर सुनीता ठाकुर रुकमणी ठाकुर यशोदा मितानीन तथा गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही
प्रभा साहू जिलापंचायत सदस्य ने किया सांस्कृतिक मंच, निर्माण का भूमि पूजन
