देश दुनिया वॉच

नाराज पत‍ि को ढूंढने शहर आई व‍िवाह‍िता, 6 लोगों ने रास्ते से उठाकर क‍िया गैंगरेप

Share this

बर्दमान : पश्चिम बंगाल के बर्दमान शहर में 25 वर्षीय विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला को कथित तौर पर सड़क किनारे से एक टोटो (इको रिक्शा ) में 6 लोगों ने जबरन उठा ल‍िया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम द‍िया. महिला का बर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गुरुवार की सुबह बर्दमान अस्पताल के पास राज कॉलेज के गेट के सामने फुटपाथ पर उसे स्थानीय कारोबारियों ने गंभीर हालत में पड़ा देखा. उन्होंने इसकी सूचना अस्पताल के पुलिस कैंप में दी. व्यापारियों ने दुकानों में काम करने वाली महिलाओं के सहयोग से पीड़िता को बर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़िता ने बताया कि उनके साथ झगड़ा कर पति घर छोड़ कर चला गया था, जिसके बाद वह अपने पति की तलाश में बर्दमान आई थी. उसका पति बर्दमान की एक फैक्ट्री में काम करता है. बुधवार शाम वह पति की तलाश में बर्दमान आई थी लेकिन पति फैक्ट्री में नजर नहीं आया. इसके बाद पीड़िता बर्दमान स्टेशन से सटे इलाके में थक कर बैठ गई. वहां एक और औरत बैठी थी इसलिए वह उसकी बगल में बैठ गई. तभी एक टोटो में 6 लोग आए और उसे जबरन ले गए.

पीड़िता ने कहा कि बगल में बैठी महिला ने उन्हें रोका तो उसकी भी पिटाई की गई. फिर वह लोग कथित तौर पर उसे एक अंधेरी और सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ गैंगरेप क‍िया.

”बर्बाद करने के बाद टोटो से फेंक कर चले गए”

पीड़िता ने कहा, ‘6 लोगों ने उसे बर्बाद कर दिया है. उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वह लोग उसे टोटो से फेंक कर फरार हो गए. वह बुरी तरह घायल हो गई थी और बहुत दर्द में थी. इसलिए वह अस्पताल नहीं पहुंच पाई.’

उसे बचाकर अस्पताल लाने वाली महिलाओं में से एक ने बताया कि पीड़ित महिला की हालत गंभीर है. सिर, गर्दन और छाती पर जगह-जगह चोट के निशान थे. पीड़िता का माथा कट और सूज गया था. गाल और गर्दन पर खरोंच के निशान थे. शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर पिटाई के निशान हैं. वह इतनी बीमार थी कि चल नहीं सकती थी, कपड़े फटे थे. पीड़िता के मुताबिक, 6 लोग उसे एक चर्च के पीछे ले गए. वहां उसके साथ रेप किया.

चल रहा इलाज

बर्दमान अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा कि महिला का यौन शोषण किया गया है. उसे अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है. कुछ और शारीरिक समस्याएं हैं जिनका इलाज भी किया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सिन्हा रॉय ने कहा कि घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे बर्दमान शहर के रहने वाले हैं. बाकी की पहचान गिरफ्तार 2 लोगों से पूछताछ में की गई. टोटो चालक घटना से जुड़ा है. बाकी की तलाश की जा रही है. बर्दवान सदर थाना पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, वह जांच के हित में गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम या कुछ और जानकारी नहीं ओपन करना चाहती है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *