प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय डाक सप्ताह 11 से 17 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजनों के साथ जानकारी आम जनता से साझा की जाएगी

Share this

स्वपनिल तिवारी/पिथौरा : भारतीय डाक विभाग 11 से 17 अक्टूबर तक डाक सप्ताह उत्सव मनाया जाएगा इस दौरान छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में डाक सप्ताह की शुरुआत हो जाएगी छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सभी संभागीय कार्यालयों में प्रतिदिन विषय वार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।इस दौरान नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को डाक विभाग की सेवाओं के साथ नई सेवाओं की जानकारी दी जाएगी 11 अक्टूबर को बचत बैंक दिवस 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस 13 अक्टूबर को फ्लैटली दिवस 14 अक्टूबर को व्यवसाय विकास दिवस 16 अक्टूबर को मेल दिवस 17 अक्टूबर को डाक सेवा अवॉर्ड समारोह / प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम होगा बचत बैंक दिवस पर प्रत्येक ग्रामों में मेला दिवस का आयोजन कर जीरो से 10 वर्ष तक के बालिकाओं का खाता खुलवाया जाएगा और इससे मिलने वाले लाभ से अवगत कराया जाएगा आजाद भारत के 75 वर्ष होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए वृत चित्रों को मेले में प्रदर्शित किया जाएगा मेला स्थल पर ऑडियो विजुअल फोटो एवं आजादी का अमृत महोत्सव थीम्स को प्रदर्शित किया जाना है पीएलआई दिवस पर डाक जीवन बीमा के फायदों से आम जनता को अवगत कराया जाएगा छत्तीसगढ़ परिमंडल के 110 स्थानों पर मेले का आयोजन किया जाएगा डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट बीमा व्यवसाय करने वाले कर्मचारियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी होगा फीला टेली दिवस के अवसर पर परिमंडल कार्यालय के द्वारा निदेशालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव एवं फीला टेली दिवस के आयोजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के वीर शहीदों के बलिदान पर विशेष आवरण का विमोचन किया जाएगा व्यवसाय दिवस पर आजादी के 75 वर्ष 2021 में व्यवसाय विकास दिवस के उपलक्ष पर आधार सेवा हेतु आज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग को केंद्रित कर वन / जनजातियां क्षेत्र सुदूर एवं दूर-दराज के क्षेत्र वृद्ध घर अनाथालय आदि स्थानों पर आधार कैंप लगाकर सेवाएं दी जाएगी 16 अक्टूबर को मेल दिवस के अवसर पर परिमंडल एवं संभागीय स्तर पर प्रमुख ग्राहकों के मध्य कस्टमर मीट आयोजित किए जाएंगे जिससे मेल्स, तथा पार्सल के संबंध में जानकारी साझा की जाएगी पोस्टमैन के द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से डाक वितरण वह सही टाइम में वीतरण की जानकारी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी मेल दिवस पर एक ई बुक संभाग वार बनाई जाएगी जिसमें इन समस्त गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी भारतीय डाक विभाग से संबद्ध इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा छत्तीसगढ़ परिमंडल में रायपुर जीपीओ में जनवरी 17 से प्रारंभ किया गया है जिसमें अब तक कुल 5लाख,43 हजार खाते खोले जा चुके हैं छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर ,दुर्ग राजनांदगांव, राजकिशोर नगर ,जांजगीर ,कोरबा रायगढ़ जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र भी संचालित है बस्तर एवं दुर्ग संभाग के एल डब्ल्यू ई जिले में 740 शाखा डाकघर खोले जा चुके हैं रायपुर दुर्ग रायगढ़ एवं बस्तर संभाग के 484 ग्राम पंचायतों में महानिदेशालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद 484 शाखा डाकघर खोला जाना प्रस्तावित है राष्ट्रीय डाक सत्ता आम जनता को लाभ पहुंचाने एवं डाक विभाग के नजदीक लाने का एक सशक्त माध्यम बनाया जाएगा।उक्त जानकारी पोस्टमॉस्टर जनरल श्री रामचन्द्र जाय भाय ने दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *