प्रांतीय वॉच

संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के स्वच्छता अभियान में कलेक्टर सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने किया श्रमदान

Share this

सन्नी खान/बालोद : संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आज प्रातः स्वच्छता अभियान चलाया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे सहित संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की। जिसमें प्लास्टिक कचरे व खरपतवार का निपटान किया गया। कलेक्टर ने कहा कि साफ-सफाई से स्वच्छ वातावरण निर्मित होता है। हमें अपने घर की तरह कार्यालय में भी साफ-सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। कार्यालय परिसर में कचरा न फेंके उसका समुचित निपटान कराएॅ। स्वच्छता अभियान में एस.डी.एम. श्री आर.एस.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, श्री सुब्रत प्रधान सहित संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा नगर पालिका परिषद बालोद के सफाई कर्मचारी, रेडक्रॉस के वालिंटियर्स, ग्राम उमरादाह के स्वच्छाग्राही महिलाएॅ आदि शामिल हुए।

 

कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में किसानों के पंजीयन के संबंध में ली समीक्षा बैठक
बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु एकीकृत किसान पोर्टल (यूपीएफ) में किसानों के पंजीयन के संबंध मंे समीक्षा बैठक ली। बैठक में बताया गया कि गत् वर्ष तक धान खरीदी के लिए पंजीयन खाद्य विभाग के पोर्टल से तहसील मॉड्यूल में किया जा रहा था, परन्तु इस वर्ष कृषि विभाग के एकीकृत किसान पोर्टल से समिति मॉड्यूल से नये किसानों का पंजीयन किया जाएगा। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि कृषक एकीकृत किसान पोर्टल किसान सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (ापेंदण्बहण्दपबण्पद) पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। कृषक पंजीयन कराने हेतु आवेदन प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के पास जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषक से प्राप्त आवेदन पत्रों का ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के द्वारा परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा। तत्पश्चात संबंधित अधिकारी के द्वारा पोर्टल पर कृषक का ग्राम चयन कर ऑनलाईन सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन पश्चात संबंधित अधिकारी द्वारा कृषक से आवेदन पत्र प्राप्त कर तत्काल संबंधित सेवा सहकारी समिति में जमा किया जाएगा। सहकारी समिति द्वारा किसान के आवेदन पत्र के अनुसार एकीकृत किसान पोर्टल पर कृषक पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी। उन्हेांने बताया कि ऐसे कृषक जो अपने फसल एवं रकबे में संशोधन कराना चाहतें हैं, उन्हें ऋण पुस्तिका एवं बी-1 की छायाप्रति के साथ प्रपत्र-2 में आवेदन करना होगा। ऐसे कृषक जो अपने व्यक्तिगत विवरण, आधार नंबर, बैंक विवरण आदि में संशोधन कराना चाहते हैं, वे अपने दस्तावेजों के साथ प्रपत्र-3 में आवेदन पत्र जमा करेंगे। पंजीकृत कृषक की मृत्यु होने की स्थिति में वारिसान पंजीयन हेतु वारिसान द्वारा प्रपत्र-4 में आवश्यक दस्तावेज के साथ तहसील कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया जाएगा। कलेक्टर ने तहसीलदारों को गांवों में मुनादी कराकर कृषकों के नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल, रकबे संशोधन की कार्यवाही 31 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक, आपरेटर के सम्पर्क नंबर समितियों में अनिवार्य रुप से चस्पा कराएॅ। उन्होंने कहा कि समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नवीन कृषकों के सत्यापन व पंजीयन की कार्यवाही सेवा सहकारी समिति के समिति प्रबंधकों से समन्वय करके शीघ्र पूर्ण कराएॅ। बैठक में एस.डी.एम.डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम.गुरूर श्री अमित श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, उप संचालक कृषि श्री एन.एल.पाण्डे सहित खाद्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, सहकारिता सहित तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने रास गरबा, डांडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन आयोजन के संबंध में जारी किया आदेश
बालोद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने जिले में रास गरबा, डंाडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन के आयोजन के संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि आयोजन में स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा 150 व्यक्ति जो भी कम हो उनके सम्मिलित होने की अनुमति होगी। कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 10 बजे तक ही किया जाए। आयोजन स्थल पर प्रवेश एवं निकासी द्वार पृथक-पृथक रखी जाए, जो टच फ्री मोड अथवा अवस्था में हो तथा आयोजन स्थल को दिन में कम से कम दो बार सेनेटाईज किया जाए। आयोजन में सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाना, मास्क पहनना, समय-समय पर हैंड सैनेटाईजर का उपयोग करना, फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात व्यक्तियों के बीच कम से कम दो मीटर या छह फीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा।
आयोजन में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में रजिस्टर रखना अनिवार्य होगा, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो आसानी से कॉन्टेक्ट टेªसिंग किया जा सके। आयोजक द्वारा सैनेटाईजर, थर्मल स्क्रिनिंग, ऑक्सीमीटर, हैंडवास एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। थर्मल स्क्रिनिंग में बुखार पाए जाने अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी समान्य या विशेष लक्षण पाए जाने पर आयोजन स्थल में सम्मिलित/प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी आयोजक की होगी। आयोजन में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का दोनो डोज लगा हुआ होना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम मंे सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को भारत सरकार व राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समस्त निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। आयेाजन में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी मार्गदर्शी निर्देश के अनुरूप किया जाए। आयेाजन के दौरान किसी प्रकार के दुर्घटना से बचने के लिए अग्निशमन, प्राथमिक उपचार सामग्री उपलब्ध हो सुनिश्चित किया जाए। आयेाजन के पूर्व स्थानीय थाना प्रभारी को सूचित करना अनिवार्य होगा। पार्किंग व्यवस्था आयोजक के द्वारा किया जाए। आयेाजन के दौरान किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाए। किसी प्रकार की फुहड़ता, अश्लीलता प्रदर्शित न हो। आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इस हेतु पर्याप्त स्वयंसेवक रखा जाए एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह आदेश शासन द्वारा जारी नियमों एवं निर्देशों के अधीन होगी। उपरोक्त शर्तों के उल्लंघन की दशा में इसकी संपूर्ण जवाबदारी आयोजक की होगी तथा नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इन सभी शर्तों के अतिरिक्त भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, छ.ग. शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग तथा जिला प्रशासन बालोद द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश व आदेश का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना होगा तथा उल्लंघन करने पर एपिडेमिक डिसीज एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष ने बीज प्रक्रिया केन्द्र झलमला का किया निरीक्षण
बालोद : छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर ने कल बालोद विकासखण्ड के ग्राम झलमला में बीज प्रक्रिया केन्द्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहॉ आयोजित कृषक परिचर्चा कार्यक्रम में किसानों से कहा कि बीज प्रक्रिया केन्द्र झलमला के बीज की प्रदेश में एक अलग ही पहचान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल किसानों के हित में अनेकों फैसले लेते आ रहे है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। किसानो की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री भैय्याराम सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर, छ.ग. राज्य बीज उत्पादक किसान संघ के प्रदेश प्रतिनिधि श्री संजय चन्द्राकर, बीज निगम किसान संघ के प्रदेश प्रतिनिधी श्री राजू वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात् अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने सर्किट हाऊस बालोद में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं बीज निगम की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए।

पात्र अभ्यर्थियों की साक्षात्कार हेतु सूची जारी
बालोद ; उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौण्डी, डौण्डीलोहारा, अर्जुन्दा, गुरूर के लिए शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम/हिन्दी माध्यम) एवं सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जिले की वेबसाईट में प्रकाशित की गई थी तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद में अवलोकन हेतु चस्पा की गई गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ने बताया कि शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम/हिन्दी माध्यम) एवं सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों को वरियता क्रम में एक अनुपात तीस के अनुपात में साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी साक्षात्कार सूची में उल्लेखित समय से एक घंटे पूर्व मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार स्थल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार सूची जिले की वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन में अपलोड की गई है तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद के सूचना पटल में अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *