प्रांतीय वॉच

दिशा समिति एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, मंत्री लखमा ने मनरेगा में चल रहे कार्यों की समीक्षा में मजदूरी भुगतान की कार्यवाही की जानकारी ली

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : बस्तर सांसद दीपक बैज एवं उद्योग मत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। मंत्री लखमा ने मनरेगा के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा में मजदूरी भुगतान की कार्यवाही की जानकारी ली। वहीं नगद मजदूरी भुगतान को संज्ञान मे लेकर कुकानार क्षेत्र में किए नगद भुगतान पर नाराजगी जाहिर। उन्होंने ग्रामीणजनों को परेशानी ना हो इसके लिए बैंक वाले क्षेत्रों में खातों में डीबीटी के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही तथा बैंक विहीन क्षेत्र में नगद भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवासों की कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने कहा। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों, गोठानों में शौचालय निर्माण, बिहान योजना के तहत् संचालित गतिविधियों, समूहों की ऋण माफी, जिला उद्याग व्यापार केन्द्र के योजनाओं, पेंशन प्रकरणों एवं उनके भुगतान, किसान पंजीयन, परम्परागत कृषि, पौधारोपण, नरवा विकास के कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई। अंदरुनी क्षेत्रों में किए जा रहे सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा। इस दौरान उद्योग मंत्री श्री लखमा ने ग्राम पंचायत मिसमा में संचालित गोठान के अध्यक्ष और सचिव पर वित्तीय अनियमितता बरतने पर कार्यवाही करने कहा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु दुर्घटनाजन्य स्थलों में बैरिकेडिंग
दिशा समिति के साथ ही सड़क सुऱक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें पुलिस अधिक्षक सुकमा श्री शर्मा ने बताया कि जिले में जिन स्थानों पर दुर्घटना होने की आशंका होती है, उनका चिन्हांकन कर बैरिकेडिंग की गई है। इसके साथ उन्होंने जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेन्टर स्थापित किए जाने की बात कही, ताकि सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की जाँच जिले में ही की जा सके। उन्होंने बताया कि दोपहिया चालकों को अनिवार्य रुप से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *