पुलस्त शर्मा/मैनपुर : शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चन्द्रघंटा के दर्शन पूजन व अर्चन के लिए मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही मां का दर्शन व पूजन करके भक्तगणों ने आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर मां पैरी उद्गम स्थल भाठीगढ़ में भी नवरात्र पर्व के चलते भक्तो द्वारा ज्योति कलश प्रज्जवलित किया गया है जहां दर्शन के लिये भक्त बड़ी संख्या में उमड़ रहे है। मैनपुर ग्रामवासियों के सहयोग से सार्वजनिक दुर्गा पंडाल मे विराजित मां दुर्गा का दर्शन करने व पूजा अर्चना करने लोग उमड़ रहे है व मां दुर्गा से सुख शांति समृध्दि की कामना कर रहे है समिति अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, थानु राम पटेल ने बताया कि सार्वजनिक दुर्गा मंच ज्योति कलश कक्ष में इस वर्ष श्रध्दालुओं द्वारा 77 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया है और माता सेवा जसगान किया जा रहा है। क्षेत्र के मां शीतला मंदिर, वन विभाग परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, मां भगवती मंदिर, मां बाजाघटनीन, मां कुलेश्वरी देवी के मंदिर मे भक्तो द्वारा मनोकामना ज्योति कलश जलायें गये है और श्रध्दालु भक्तो द्वारा पूरे दिन जसगीत गाकर माता सेवा गान कर रहे है।
मैनपुर में नवरात्र की धूम मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर दर्शन करने उमड़ रहे भक्तजन
