रायपुर वॉच

प्रशासन की मनाही के बावजूद PCC चीफ निकले पदयात्रा पर : मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए कोंडागांव से निकले हैं मरकाम

Share this

जगदलपुर। प्रशासन की मनाही के बाद भी PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम कुछ लोगों के साथ कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक की पैदल यात्रा कर रहे हैं। श्री मरकाम ने कोंडागांव से निकलते वक्त पत्रकारों से कहा कि, प्रदेशवासियों की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना करने के लिए मां दंतेश्वरी के दर्शन करने जा रहा हूं। वे लगभग 170 किमी की दूरी तय कर मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। दरअसल, कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने पद यात्रा कर मंदिर न आने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की थी। प्रचार-प्रसार करने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने संभाग के बस्तर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा सहित अन्य जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर सहयोग भी मांगा था। इसके बावजूद मोहन मरकाम पद यात्रा पर कोंडागांव जिले से निकल चुके हैं। बताया जा रहा है कि पंचमी के दिन वे आराध्य देवी के दरबार पहुंच जाएंगे। उधर जिला प्रशासन व मंदिर समिति ने शारदीय नवरात्र में मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया था। लेकिन, भक्तों की आस्था का ख्याल रख नवरात्र शुरू होने के ठीक एक दिन पहले आनन-फानन में दोबारा बैठक रखी गई। इसके बाद मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया। कोरोना नियमों का पालन करवा कर प्रशासन अब भक्तों को मां दंतेश्वरी के दर्शन करवा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *