कमलेश रजक/मुंडा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर छग सरकार द्वारा लागू किये गये राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं साथ ही इसी तारतम्य में चर्चा करते हुए बताया कि छग में लाखो भूमिहीन परिवार निवास करते हैं स्वयं का भूमि ना होने के कारण इन परिवारों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पडता है चाहे वो आर्थिक,शिक्षा,स्वास्थ्य,सामाजिक क्षेत्र हो भूमिहीन परिवारो को इन सभी प्रकार के समस्याओं से निदान दिलाने एंव सभी प्रकार से इन परिवारों को मजबूत करने इस बोर्ड की गठन का मांग किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मृत्युन्जय वर्मा,अमर मिश्रा,मनोज पाण्डेय,प्रवीण टंडन,सुनील कुर्रे,झडीराम कन्नौजे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
भूमिहीन परिवार विकास बोर्ड छग गठन करने ब्लाक अध्यक्ष गुरुदयाल यादव ने मुख्यमंत्री के नाम गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन
