आफ़ताब आलम/बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में कवर्धा मामले को लेकर भाजपाइयों ने राजीव गांधी चौक के समीप मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री का पुतला दहन किया था दरअसल कवर्धा मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल एवं मो. अकबर के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन हो रहा था इसी दौरान वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक पर बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जमकर नारेबाजी किए साथ ही सीएम एवं वन मंत्री का पुतला भी चौक के समीप ही फूंका। पुतला दहन के दौरान पुलिस वहां मौजूद थी और पुतला जलाने के दौरान छीना झपटी भी जमकर हुई जिसमें एक महिला आरक्षक गिर गई और घायल भी हो गई।
वाड्रफनगर में पुलिस अधिकारियों के सामने किए गए पुतला दहन के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का मुक्की हो गई जिससे महिला पुलिसकर्मी सड़क पर गिर पड़ी, इस दुर्व्यवहार से महिला आरक्षक बिफर कर रो पड़ी महिला पुलिसकर्मी ने मौके पर ही अपना दर्द और गुस्सा भी बयां किया महिला आरक्षक को इस दौरान मामूली चोट आई है।