पुलस्त शर्मा/मैनपुर : छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका महासंघ राज्य इकाई के आव्हान पर आज मैनपुर विकासखंड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनो ने क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी से मुलाकात करते हुए अपनी मांगो को लेकर अवगत कराया और मांगो को छत्तीसगढ़ के आला मंत्रियों तक रखने आग्रह किया है। ब्लॉक अध्यक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ श्रीमती हेमीन निर्मलकर, उपाध्यक्ष बिरेन्द्री बघेल सहित कार्यकर्ता व सहायिकाआंें ने क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम से सौजन्य मुलाकात कर संघ में व्याप्त मांगो को लेकर चर्चा परिचर्चा किया और उक्त मांगो को छत्तीसगढ शासन प्रशासन तक पहुंचाने आग्रह किया है। कार्यकर्ता सहायिकाओं ने विधायक डमरूधर पुजारी को बताया कि महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत केन्द्रो में कार्यकर्ता सहायिका बच्चो के प्रारंभिक शिक्षा से लेकर गगर्भवती, शिशुवती माताओं के बच्चों और गांव के हितग्राहियों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा सौपे गये दायित्वों का निर्वाहन करते आये है लेकिन हमें काम और परिश्रम के अनुरूप बहुत की कम मानदेय प्राप्त होता है जिससे हमारे परिवार का गुजारा बमुश्किल हो पाती है अतः परेशानियों को देखते हुए सभी मांगो को कैबिनेट की बैठक में रखते हुए मुख्यमंत्री, महिला बाल विकास विभाग मंत्री सहित छत्तीसगढ़ के आला मंत्रियों तक अपना अनुसंशा पत्र भेजते हुए सहयोग की मांग कार्यकर्ताओ ने विधायक डमरूधर पुजारी से किया है। ब्लॉक अध्यक्ष हेमीन निर्मलकर ने मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि कहा कि अभी वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6500 हजार रुपये और मिनी कार्यकर्ता को 4500 रुपये मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर कलेक्टर दर 10500 रुपये करने का निवेदन किया है शिक्षाकर्मियों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे, मिनी आंगनबाड़ी को मुख्य आंगनबाड़ी बनाया जाये, वेतन मध्यप्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरह 10000 स्वीकृत किया जाये, सुपरवाईजन के रिक्त पदों को शत प्रतिशत वरिष्ठता क्रम में कार्यकर्ताओं से ही भरा जावे, कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर सहायिकाओं से भरा जावे, मासिक पेंशन, ग्रेच्युवेटी, समूह बीमा का लाभ दिया जावें, मोबाईल भत्ता प्रदान किया जावे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से सेवा के दरमियान असामाजिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिया जावें। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से सचिव आरती बंजारे, कल्यानी मिश्रा, रुखमनी साहू, जागेश्वरी, चमेली, चन्द्रकान्ति सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रही।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपनी मांगो को कैबिनेट की बैठक में रखने विधायक डमरूधर पुजारी से किया मुलाकात
