कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : नवरात्रि के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमान अमर अग्रवाल जी मां नर्मदा का उद्गम पूज्य संतों की तपोभूमि अमरकंटक प्रवास के दौरान माई नर्मदा मंदिर मैं अमर कंटेश्वर महादेव मां नर्मदा माई का दर्शन उपरांत पूज्य संत श्री श्री सीताराम जी बाबा श्री श्री बाबा कल्याण जी के दर्शन लाभ एवं श्रीसंत जी से अध्यात्मिक चर्चा एवं बिलासपुर देश प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद पेंड्रा गौरेला श्री सिद्ध बाबा दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि दुर्गा पूजा की महा आरती में शामिल हो कर पेंड्रा गौरेला के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधुओं से की भेंट मुलाकात
श्रीसंत जी से अमर अग्रवाल ने अध्यात्मिक चर्चा कर देश प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद
