क्राइम वॉच

पीकअप वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 40 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Share this

स्वपनिल तिवारी/पिथौरा : महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक अंतर्गत सांकरा थाना में क्षेत्र में महेंद्रा पीकअप वाहन (मछली गाड़ी)में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 40 किलो गांजा के साथ 02 आरोपीयो को पुलिस ने धर दबोचा। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार समस्त थाना/चैकी प्रभारियों कोे विस्फोटक सामग्री, नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से सभी थाना/चैकी क्षेत्रों में राजकीय एवं राष्ट्रीय राज्य मार्गो पर बल तैनात कर विस्फोटक सामग्री, नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध गांजा परिवहन करने वालो पर नजर रखी हुई थी कि दिनांक 08.10.2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि सीमावर्ती जिलें बरगढ़, पदमपुर, ओडिशा की ओर से सरायपाली/बसना के रास्ते गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर थाना सांकरा पुलिस की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 में नाकेबंदी कर मुखबीर से अनुसार बतायें गये वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक सफेद रंग का पीकअप वाहन क्रमांक CG 06 GS 3832 तेजरफ्तार से ओडिशा से आ रही थी। जिसे भगतदेवरी चैक ओवर ब्रिज के पास रोका गया। पुलिस को देख वाहन चालक वाहन व अन्य व्यक्ति पीकअप को तेज रफ्तार से भगाने लगे। जिसे संाकरा पुलिस की टीम घेराबंदी कर पकडा गया। दोनो व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम *(01.) सिज्जू खान पिता टिल्लू खान उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नं. 15 बसना àथाना बसना महासमुन्द तथा (02.) सरफराज खान पिता राजू खान उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड न.ं 07 बसना थाना बसना महासमुन्द* के रहने वाले है। जिनसे पूछताछ करने पर वाहन की कागजाद मांगने पर दोनो आरोपी घबरा गये तथा वाहन की तलाशी लेने पर मछली लाने झिल्ली में पानी भरा हुआ था तथा पानी के नीचे दो सफेद प्लास्टिक बोरी दिखा जिसे निकाल कर देखने पर दो प्लास्टिक बोरी में खाकी रंग टेप से लिपटा गांजा मिला। दोनो आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर ओडिशा से गांजा लाकर महासमुन्द व रायपुर में बिक्री हेतु लाना बताये। आरोपियों कब्जे से दो प्लास्टिक बोरी में 20-20 पैकेट में 40 किलो ग्राम गांजा कीमति 4,00,000/- रूपये तथा एक पीकअप वाहन कीमति 4,00,000/- रूपये कुल जुमला कीमति 7,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सांकरा में कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू व अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक सूर्यकान्त भारद्वाज, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत आर. हेमन्त नायक, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल के द्वारा की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *