प्रांतीय वॉच

कांकेर का गौरव पथ एवं मिनी बायपास रोड बदहाल मोहल्ले वासियों ने परेशान होकर किया चक्काजाम

Share this

■ मोहल्ले वासी धूल से हो रहे परेशान करने दमा की हो रही है शिकायत..!!
■ जिला प्रशासन अगर जल्द से जल्द रोड़ नहीं बनवाई तो होगा उग्र आंदोलन..!!
■ 6 महीने पहले बनी रोड बारिश के पहले ही धूल गई ठेकेदार के ऊपर हो एफ आई आर दर्ज..!!

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर की एक प्रमुख सड़क जिसे गौरव पथ एवं मिनी बायपास कहा जाता है, जो सेन चौक से शुरू होकर शहर की सीमा तक जाती है, घटिया निर्माण तथा हजारों वाहनों के आवागमन के कारण हर 6 महीने में जर्जर हो जाती है लेकिन शासन द्वारा अथवा नगर पालिका द्वारा कुछ भी ध्यान नहीं दिया जाता है, जिसके कारण यहां हर समय धूल उड़ती रहती है। इस धूल से सुभाष वार्ड तथा अन्नपूर्णा वर्ल्ड वार्ड के रहवासी बहुत परेशान हैं। पुरानी समस्या होने के कारण अब तक घर-घर में धूल के प्रकोप से सांस संबंधी बीमारियों के रोगी हो गए हैं ,जिनके लिए शासन प्रशासन तथा नगरपालिका ही जिम्मेदार हैं। इन वार्डों के वासी कई वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन तथा ज्ञापन, प्रार्थना, निवेदन, लिखा- पढ़ी ,सब कुछ कर रहे हैं लेकिन ना तो पहले वाली सरकार ने ध्यान दिया और ना अब वाली सरकार ध्यान दे रही है। अब यहां के नागरिकों का धैर्य टूट चुका है और वे पूरी तरह उग्र आंदोलन के मूड में आ गए हैं, जिसके चलते आज इस सड़क पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया गया। इस उग्र प्रदर्शन में घरों की महिलाएं अत्यधिक बढ़ चढ़कर भाग ले रही थीं और अपनी समस्याएं बताते हुए इरादा व्यक्त कर रही थीं कि अब इस मार्ग से एक भी बड़े वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा। चाहे हम महिलाओं को सड़क पर ही लेटना क्यों न पड़ जाए ? नागरिकों से चर्चा करने पर ऐसा आभास हुआ कि यह लोग सचमुच बहुत परेशान हैं और वर्षों से ध्यान नहीं दिए जाने पर शासन के विरुद्ध आंदोलन करना इनका अधिकार ही नहीं मजबूरी भी है। चक्का जाम हटाने हेतु पुलिस प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे किंतु लोगों ने चक्का जाम वापस लेने से साफ इनकार कर दिया । इन पंक्तियों के लिखे जाने तक गौरव पथ अर्थात मिनी बायपास रोड बंद है, जिसके दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। कांकेर की आम जनता की राय इस मामले में यही दिखाई दे रही है कि सुभाष वार्ड तथा अन्नपूर्णा वार्ड के निवासियों की मांगें बिल्कुल वाजिब हैं, जिन्हें यथाशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *