लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा से उत्पन्न राजनीतिक विवाद लगातार गर्माता जा रहा है. दिग्गज नेताओं राहुल और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात की और न्याय की मांग की. वहीं, कांग्रेस ने लखीमपुर हिंसा का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में क्या कुछ हुआ था. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान ले लिया है. चीफ जस्टिस एनवी रमणा की बेंच गुरुवार यानी आज इस मामले पर सुनवाई करेगी. सीजेआई के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी. जिसमें सीजेआई एनवी रमणा के साथ ही जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को मारे गए किसान लवप्रीत सिंह की मां को उचित इलाज दिलाने का भी निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाए जिसमें जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है, उनके नाम शामिल हैं. साथ ही पीड़ितों के भी नाम शामिल होने चाहिए. साथ ही ये भी बताने को कहा गया कि अब तक क्या कदम उठाया गया है और जांच की स्थिति क्या है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि मामले में सही एफआईआर नहीं की और न ही सही जांच की गई. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को शुक्रवार तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का दिया आदेश दिया और कहा कि मामले पर शुक्रवार को ही सुनवाई की जाएगी.
- ← भिलाई में ड्यूटी से घर लौट रहे कांस्टेबल की बाइक को तेज रफ्तार बुलेट ने मारी टक्कर, मौत, बुलेट सवार भी गंभीर रूप से घायल
- रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ आरपीएफ का विशेष अभियान : दो लाख की टिकट के साथ 15 दलाल पकड़े गए →