रायपुर वॉच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाया: कौशिक

Share this
  • नेता प्रतिपक्ष कौशिक तेलीबांधा मंडल के स्वच्छता अभियान में हुए शामिल

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत तेलीबांधा मंडल में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ पूरी दुनिया को स्वच्छता अभियान से जोड़ा है। जब आसपास का वातावरण सहित हम अपने जीवन में स्वच्छ रहते है तो इसका प्रभाव हमारे सोच व सकारात्मकता पर भी पड़ता है और बिमारियां भी हमसे दूर रहती है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी जी के इस जन महत्वाकांक्षी योजना को जन-जन तक और प्रभावशाली ढंग से लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है और इसमें स्वच्छता प्रकल्प की भूमिका अहम है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने इस दौरान स्वच्छता अभियान के तहत तालाब को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए तालाब की सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने स्वच्छता मित्रों को चरणपादुका देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी छगन मुंदडा, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव अग्रवाल, स्वच्छता प्रकल्प के प्रदेश संयोजक शंभू गुप्ता, किशोर महानन्द, प्रकाश बजाज, अमरजीत सिंह, जिला मंत्री हरीश ठाकुर, ज्ञानचंद चैधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा संतोष साहू कार्यक्रम प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष अर्चना शुक्ला एवं संयोजक पार्षद रोहित साहू, जिले के संयोजक नरेंद्र फूल सिंग यादव, दलविंदर बेदी महामंत्री, अश्विन प्रभाकर, राकेश शर्मा, प्रवीण, राजू, जितेंद्र साहू, अजित छुरा, रजनी, आलोक शर्मा, सुरेंद्र, सुनील कुकरेजा, रजत, बेल साहू, सुनीता, स्वप्निल मिश्रा, उर्मिला शर्मा, आकांक्षा सहित मंडल एवं जिले के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *