प्रांतीय वॉच

वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की तो नवरात्र पर्व में टैफिक व्यवस्था बिगड़ना तय, मेला ग्राउंड से रूट डायवर्ट करें तो मिलेगी राहत

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : रेलवे क्रॉसिंग बंद होनें के बाद व कोरोनाकाल के बीच में यह पहला नवरात्र पर्व होगा जब टैªफिक समस्या को लेकर परेषानी खड़ी हो रही है। क्योंकि तकनीकी गलतियों का खामियाजा अब स्थानीय जनता व दर्षनार्थी भुगतेंगे। सोमवार के अंक में दैनिक भास्कर ने अंडरब्रिज निर्माण के बाद क्रॉसिंग बंद करनें से मंदिर रोड पर बढ़ा हैवी टैªफिक का दबाव षीर्शक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाषित किया। यह तो साफ है कि अंडरब्रिज से लेकर सतबहिनी मंदिर रोड व डिवाइडर रोड में वाहनों की आवाजाही होगी तो टैªफिक व्यवस्था का बिगड़ना तय है। अफसरों ने भी पर्व के दौरान रूट डायवर्ट करनें को लेकर अब तक प्लॉनिंग भी नहीं की है। बल्कि कोरोनाकाल में केवल देवी दर्षन की अनुमति देकर पाबंदियों पर तैयारी षुरू कर दी है। जबकि रेलवे कॉसिंग बंद होनें के बाद सबसे बड़ी समस्या टैªफिक की सामनें आ रही है। प्रषासन ने मंदिर रोड में अब तक वाहनों की पाबंदी को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार नहीं किया है। प्रषासन का मानना है कि नवरात्र पर्व में भी टू-व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह अंडरब्रिज से सतबहिनी मंदिर रोड से होकर डिवाइडर रोड होते हुए कालका पारा की ओर होती रहेगी। जबकि यह दोनों रोड पूर्व में नवरात्र के दौरान केवल पैदल दर्षनार्थियों की आवाजाही के लिए सुरक्षित रखा जाता था। परंतु अब उसी रोड पर वाहनों की आवाजाही के साथ पैदल दर्षनार्थियों की भी मौजूदगी रहेगी। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होनें से डिवाइडर रोड व सतबहिनी मंदिर रोड में टैªफिक व्यवस्था बिगड़ना तय है। जिसे लेकर अफसरों का रूख भी सामनें नहीं आया है।

सीएमओ आवास से रूट करना होगा डायवर्टः अंडरब्रिज से वाहनों की आवाजाही निरंतर होती रहेगी। लेकिन मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की तहत बनें कॉम्प्लेक्स के सामनें से वाहनों की एंट्री को 9 दिनों तक बंद रखकर सीएमओ सरकारी आवास के सामनें से मेला ग्राउंड होते हुए बंद रेलवे क्रॉसिंग रोड में डायवर्ट करके सीधे मंदिर चौक में निकालना होगा। वाहन अंडरब्रिज से निकलकर सीएमओ आवास के सामनें से ग्राउंड से रोड में आ जाएंगे और मंदिर रोड में हैवी टैªफिक का दबाव खत्म हो जाएगा।

9 दिन केवल पैदल दर्षनार्थियों की आवाजाही होः सतबहिनी मंदिर रोड को वन-वे करके डिवाइडर रोड दोनों का उपयोग 9 दिनों तक केवल दर्षनार्थी ही करें। ऐसी व्यवस्था बनानी होगी। क्योंकि रेलवे स्टेषन से लेकर तुमड़ीबोड़, चिचोला, महाराश्ट्र, मध्यप्रदेष से आनें वालें लोग पैदल चलकर ही नीचे व उपर मंदिर पहुंचेंगे। इसलिए दोनों रोड को पैदल उपयोग के लिए आरक्षित रखना होगा। रेलवे क्रॉसिंग बंद होनें से यह समस्या उभरी है। इसलिए 9 दिनों तक वैकल्पिक व्यवस्था बनानी होगी।

भारी वाहनों को रोकनें लगाई रेलिंग, तुमड़ीबोड़ से चिचोला जाना होगा- नवरात्र पर्व के पूर्व भारी वाहनों को षहर में आनें से रोकनें के लिए प्रषासन ने सख्ती षुरू कर दी है। कॉलेज स्टेडियम चौक के मोड़ में रेलिंग लगाकर रणचंडी मंदिर रोड में भारी वाहनों की आवाजाही में प्रतिबंध लगा दिया है। अंडरब्रिज से आवाजाही षुरू होनें के बाद बड़े वाहन नीचे मंदिर-रणचंडी मंदिर से गुजर रही थी। लेकिन अब बड़ी गाड़ियां तुमड़ीबोड़ से चिचोला जाएगी। चिचोला से खैरागढ़ रोड होते ही मेन रोड पर ही बड़ी गाड़ियां चलेगी। इसलिए प्रषासन ने पर्व के पूर्व ही सख्ती षुरू कर दी है।

सड़के हो रही खराब, मलमा डाल मरम्मत में जुटे कर्मचारी- नवरात्र पर्व को देखतें हुए खराब सड़कों में पैंचवर्क कर मरम्मत करानें विभागों को निर्देष मिलनें के बाद जुट गए है। लोक निर्माण विभाग अंतरराज्यीय मार्ग में मलमा डालकर मरम्मत कराकर दर्षनार्थियों को थोड़ी राहत पहुंचानें में जुटी हुई है। वहीं रणचंडी मंदिर रोड में भी मलमा डालकर गड्ढ़ों को भरा जा रहा है। इधर अफसरों ने नवरात्र पर्व के लिए अब तक प्रारंभिक तैयारियां ही की है। जबकि पर्व में टैªफिक की सबसें अधिक समस्या सामनें आएगी।

वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा होगीःपटेल- एसडीओपी केके पटेल ने बताया कि नवरात्र पर्व में टैªफिक व्यवस्था के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। पर्व के पहलें मैप जारी कर दिया जाएगा। रूट डायवर्ट कर वैकल्पिक व्यवस्था पर भी चर्चा होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *