रायपुर : रेल यात्री सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा हावड़ा एवं मुंबई के मध्य चल रही 02096/ 02095 हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया । यह स्पेशल ट्रेन की सुविधा 02096 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिनांक 02 जुलाई, 2021 से 29 सितम्बर, 2021 तक चल रही है, जिसका विस्तार 29 दिसम्बर, 2021 तक किया गया है एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02095 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मुंबई से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, रविवार को दिनांक 04 जुलाई से 30 सितम्बर, 2021 तक चल रही है, जिसका विस्तार 30 दिसम्बर, 2021 तक किया गया है ।
दुर्ग कानपुर-दुर्ग मे एक अतिरिक्त अस्थाई स्लीपर कोच की सुविधा
रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल से होकर चलने वाली स्पेशल गाड़ियों में आवश्यकता अनुसार लगातार अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 08203/ 08204 दुर्ग कानपुर दुर्ग स्पेशल में दिनांक 05 अक्टूबर, 2021 को दुर्ग से 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही हैं। जिससे प्रतिक्षा सूची के यात्रियों को आरक्षित सीटों का लाभ मिल सकेगा।