रायपुर : यूपी के लखीमपुर घटना पर छत्तीसगढ़ में भी हलचल तेज है. आज दोपहर रायपुर के अम्बेडकर चौक में किसान जुटेंगे. छत्तीसगढ़ किसान-मजदूर महासंघ आज राज्यपाल को ज्ञापन भी सौपेंगे. लखीमपुर खीरी घटना पर किसान संगठन अम्बेडकर चौक में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
- ← पलटवार : मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- रमन सिंह को क्या हो गया है, लखीमपुर में किसानों को रौंद देना सिलगेर जैसी बात लगती है क्या?
- UP जाने से रोके जाने पर CM भूपेश बघेल ने जताया रोष, वीडियो संदेश में लखीमपुर में किसानों की हत्या को भाजपा की मानसिकता को उजागर करने वाला बताया →