प्रांतीय वॉच

नांदनमारा में ग्रीनबुक सोसाइटी एवं बुलबुल संस्था द्वारा विश्व वृद्धजन दिवस मनाया गया: वैद्य 

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर के निकटवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम नंदनमारा में ग्रीन बुक एजुकेशनल एवं एनवायरनमेंटल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा कांकेर जिले के यहाँ स्थित वृद्धाश्रम बुलबुल शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत सभी वृद्धजनों का सम्मान पुष्पगुच्छ , श्रीफल एवं शाल के द्वारा किया गया। साथ ही सभी वृद्धजनों का नियमानुसार स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी को नियमित मास्क व सेनेटाइजर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त समारोह में संस्था के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष युगल किशोर वर्मा सदस्य दीपक भारद्वाज ,दीपक गौराहा ,रीतेश केंवट ,रामेश्वर वैष्णव ,जगदीश सिंह राठौर ,चंद्रकांत साहू आदि उपस्थित थे । विशेष आभार तथा सहयोग बुलबुल संस्था की अध्यक्षा बुलबुल वैद्य व वाणिज्य कर निरीक्षक कामेश्वर देव का रहा एवं समाज कल्याण विभाग से सिनीवाली गोयल मैडम ,राकेश देवांगन व आशीष शोरी,सचिन चौबे उपस्थित थे | उल्लेखनीय है कि बुलबुल संस्था द्वारा अनेक सामाजिक कार्यों के साथ वृद्धजनों की भी सेवा के लिए वृद्ध आश्रम संचालित किया जा रहा है। जहां वृद्धजनों का हर प्रकार से ध्यान रखा जाता है । इस संस्था में सभी राष्ट्रीय पर्व वृद्धजनों के साथ ही मनाए जाते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *