आफ़ताब आलम/बलरामपुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय यादव द्वारा सरगुजा रेंज में अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुशील नायक द्वारा भी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था। इसी अनुक्रम में दिनांक एक अक्टूबर की सुबह वाड्रफनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पनसरा का एक व्यक्ति बजाज प्लेटिना मोटरसायकल में बंधे सफेद धर्मोकोल के बड़े डिब्बे में बिक्री हेतु शराब ले कर जाने वाला है, की सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस प्रातः से ही चौकी वाड्रफनगर के सामने पतासाजी कर रही थी, कि लगभग 11.30 बजे बस स्टैंड वाड्रफनगर की ओर से एक मोटरसायकल आती दिखी, जिस पर सफेद रंग का थर्मोकोल का डिब्बा बंधा हुआ था। पुलिस द्वारा प्रतिष्ठित सिविल गवाहान के सामने जब उक्त प्लेटिना मोटरसायकल को चला रहे व्यक्ति को रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम रामानंद पटेल आ० पंचवटी पटेल निवासी पनसरा का होना बताया गया, जिससे इस थर्मोकोल के डिब्बे में क्या है?, पूछने पर हड़बड़ाने लगा, पुनः जोर देकर पूछने पर उसके द्वारा डिब्बे में अंग्रेजी शराब होना बताया। आरोपी रामानंद पटेल द्वारा अपनी मोटरसायकल CG15/CW/3526 में पीछे बंधे सफेद रंग के थर्मोकोल के डिब्बे में से 20 बॉटल गोवा व्हीस्की शराब (प्रति बॉटल 180ml.), 10 बॉटल मैक डावेल नंबर 1 व्हीस्की शराब (प्रति बॉटल 180ml.) एवं 10 बॉटल ब्लू चिप व्हीस्की शराब (प्रति बॉटल 180ml.) कुल 40 बॉटल, कुल मात्रा 7.200 लीटर, कुल कीमती 6250/ प्रस्तुत किया। आरोपी रामानंद पटेल के पास उक्त शराब के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था। लिहाजा आरोपी रामानंद पटेल के विरुद्ध धारा 34 (2) आबाकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरे, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर कृष्णपाल सिंह, सउनि बालेश्वर महानंदी, प्र0आर0 अरविन्द प्रसाद, आरक्षक बृजभान पैकरा, शैलेश, दलसाय, कृष्णा, विवेक उईके, विवेक पाण्डेय, सकेन्द्र पैंकरा आदि की भूमिका सराहनीय रही।
शराब की अवैध धंधा करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
