रायपुर : कोरोनाकाल के दौर में राजधानी में पेट्रोल ने कीमतों का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। 2 अक्टूबर को पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया। यह पहली बार है जब रायपुर में पेट्रोल ने 100 रुपए के आकंड़े को छूआ। एक महीने से अधिक समय तक सामान्य पेट्रोल की कीमतें शहर में 99.18 से 99.62 रुपए के बीच रही थी। वर्तमान में प्रति लीटर कीमतें 100.10 रुपए पर कायम है, वहीं डीजल प्रति लीटर 97.82 रुपए पर बिक रही है। एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें 103.48 रुपए है। अक्टूबर की शुरूआत के साथ ही पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों से लोगों के बजट पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राज्य सरकार द्वारा 25 फीसदी वैट, सेस और केंद्र सरकार द्वारा वसूले जाने वाला एक्साइड ड्यूटी शामिल हैं।
पांच महीनों में 5439 करोड़ का राजस्व
पेट्रोल-डीजल की कीमतें भले आम लोगों की जेब पर डाका डाल रही है, लेकिन सरकारी खजाने में इस महंगाई से भरपूर राजस्व की प्राप्ति हो रही है। पेट्रोल-डीजल और एविएशन टर्बांइन फ्यूल (एटीएफ) को जीएसटी से अलग रखा गया है, जिसकी वजह से टैक्स प्राप्ति के बाद इससे मिलने वाला राजस्व राज्य सरकार के खाते में जाता है। अप्रैल से अगस्त-2021 के डेटा पर गौर करें तो अब तक पेट्रोलियम पदार्थों से वैट टैक्स के रूप में विभाग को 5439 करोड़ रुपए की प्राप्ति हो चुकी है, जो कि बीते साल अप्रैल से अगस्त महीने के बीच 3663 करोड़ रुपए थी। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की खपत में जरूर कमी आई हैं, लेकिन दोनों पदार्थों की कीमतें बढऩे की वजह से अब सरकार को ज्यादा टैक्स मिल रहा है। बीते साल अप्रैल से अगस्त-2020 के मुकाबले इन 5 महीनों में राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग को इस साल 46 फीसदी अधिक राजस्व मिला है।
मालभाड़ा बढ़ाने की मांग, सीमेंट की कीमतों में आग
डीजल में महंगाई की वजह से मालभाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (सीसीटीए) ने एक बार फिर हड़ताल शुरू कर दी है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अचल सिंह भाटिया ने बताया कि पिछली बार कमिटमेंट के बाद भी सीमेंट कंपनियों ने मालभाड़े में वृद्धि नहीं की। डीजल की कीमतों में बेतहाशा महंगाई की वजह से ट्रांसपोटर्स हड़ताल में जाने को मजबूर हो चुके हैं। सीमेंट की कीमतों में महंगाई की प्रमुख वजह यही है। छत्तीसगढ़ में 7000 ट्रकों ने सीमेंट कंपनियों से उठाव बंद कर दिया है। रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अभय भंसाली ने कहा, राजधानी में पेट्रोल की कीमतें पहली बार 100 के पार हो चुकी है। प्रदेश के कुछ शहरों में पेट्रोल पहले से 100 रुपए से अधिक कीमत पर बिक रही थी, लेकिन रायपुर में 2 अक्टूबर से पेट्रोल ने कीमतों नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।