तिलकराम मंडावी/कलकसा/डोंगरगढ़ : विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसराकला में गत दिवस 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर षास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आजादी की अमृत महोत्सव एवं स्वच्छता ही सेवा है साथ ही राजीव गांधी युवा मितान क्लब एवं स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन के तहत जिले के सभी 9 विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय खेलकूद का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीण 15 से 40 वर्ष तक के युवक-युवतियों का मितान क्लब गठन किया। क्लब द्वारा ग्रामीण खेलकूद, सांस्कृतिक, व रचनात्मक कार्य गतिविधि तथा शासन की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए मददगार होगा जिससे आम ग्रामीणों को खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक सुन्हरा अवसर मिलेगा । जिससे गांव के युवाओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों द्वारा कबड्डी, वॉलीबॉल,गोला फेंक, दौड़, रस्सा खींच आदि कार्यक्रम हुआ । जिसमें खिलाड़ियों महिला व पुरुष वर्ग द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, खेल का जौहर दिखाया।
साथ ही स्वच्छता ही सेवा है आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उत्कृष्ट सेवा करने वाले ग्राम पंचायत, स्वच्छाग्राही एवं, पंचायत सचिवों का भी सम्मानित किया गया इसी क्रम में ग्राम पंचायत मुसराकला के सचिव केदान सिन्हा एवं अन्य को जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डोंगरगांव विधायक प्रतिनिधि हीरा सोनी ,ग्राम पंचायत मुसराकला सरपंच कंवल निर्मलकर ,कातलवाही सरपंच टाकेष्वर साहू, ,कुसमी सरपंच , उपसरपंच रामशरण वैष्णव, एम.एल.चंद्रवंशी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डोंगरगढ़़, करारोपण अधिकारी सी. कुजूर, स्वच्छ भारत मिषन संकुल समन्वयक रामकुमार मंगेषकर, कमलेश जंघेल, पंचायत सचिव केदान सिन्हा, डॉक्टर बीपी चंद्राकर, प्राचार्य कौशल चंद्रवंशी, फलेश साहू संकुल समन्वयक, पीटीआई टीचर भागचंद लिल्हारे, तरुण जामबुलकर, शिक्षकगण मुन्ना साहू, घासीराम वर्मा, हरिचंद ठाकुर, मुन्ने लाल लिल्हारे, मोहबिया सर ,उमेष निशाद सर व मुसरा संकुल के समस्त शिक्षक गण, ग्राम रोजगार सहायक, युवा मितान क्लब सदस्य, खिलाड़ीगन, ग्राम पंचायत के सभी पंचगण गजानंद श्रीरांगे, दुलारी साहू, ललिता साहू, दयाबाई, परदेषनीन साहू, पूर्णिमा साहू, मीराबाई ठाकुर, रेखाबाई, संतोशी साहू रामबती निशाद, उधोराम यादव, विनोद वैश्णव, टुम्मनलाल, उमेष्वरी वैश्णव, बबिता कोचे, राम मंदिर समिति के सभी सदस्य , आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार रेखा लाल कोचे, बिहान समूह, महिला स्व सहायता समूह सदस्य गण, ,पंचायत आपरेटर अशोक साहू, पंचायत चपरासी दुलेश्वर साहू एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।