संजय महिलांग/नवागढ़ : विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया जिसमें संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के प्रतिनिधि के रूप में नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष श्री तिलकराम घोष जी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन नगर अध्यक्ष परमेश्वर, वात्सल्य गोयल, निखिल चौबे, शिखा गेडाम, अजीत चतुर्वेदी शामिल रहे। जैन ने बताया के पर्यावरण के संरक्षण के लिए साथ ही साथ कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को रोकने के लिए आक्सीजन की अति आवश्यकता होती है जिसके लिए वृक्षारोपण किया जाना चाहिए।
विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर एनएसयूआई ने महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

