रविंद्र मुदिराज/राजनांदगांव : विधानसभा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह से नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष द्रुपद मुन्ना निषाद के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारी व निषाद समाज राजनांदगांव के प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक विजय निषाद, नवनिर्वाचित महासचिव टीकम निषाद, जिला मीडिया प्रभारी चैनकुमार सोनवानी निषाद, युवा जिलाध्यक्ष कुलेश्वर निषाद, टी वी पत्रकार दिनेश निषाद डोंगरगढ़, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ईश्वर निषाद, संतराम निषाद खैरागढ़, संगठन सचिव मौजी निषाद, संगठन सचिव हेमलता निषाद व ओमलता निषाद, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पदमनी निषाद मोहड़ राजनांदगांव, कोषाध्यक्ष बलराम निषाद, महासचिव बसंत निषाद, संगठन सचिव पन्ना निषाद, सांकरदाहरा क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतरिया निषाद, सचिव तारम निषाद, चिरचारीकला क्षेत्रीय अध्यक्ष व सरपंच मनोज निषाद व संरक्षक केशव निषाद, बाला राम निषाद, ललित निषाद आदि सौजन्य मुलाकात कर समाज के विकास पर चर्चा किया ।
निषाद समाज ने डाॅ रमनसिंह से सौजन्य मुलाकात की
