- कुल 26 छोटे बड़े वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप में कुल 5500/- रूपये जुर्माना भरवाया गया
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिला यातायात पुलिस द्वारा इन दिनों यातायात सुधार अभियान ग्रामों में भी चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी तत्काल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री जी एन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्रीमती चित्रा वर्मा के निर्देश पर आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को पुलिस चौकी दुधावा क्षेत्र के जन समुदाय को यातायात सम्बंधित नियमों से जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु मोटर साइकल चलाते समय हेलमेट व कार चलाते सीट बेल्ट एवं स्वयं तथा यातायात सम्बंधित दस्तावेज साथ रखने हेतु समझाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 26 छोटे बड़े वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप में कुल 5500/- रूपये जुर्माना भरवाया गया। इन दिनों निरंतर यातायात पुलिस कांकेर द्वारा समझाइश एवं चालानी कार्यवाही जारी है। जिसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं । कांकेर जिले में दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है तथा आम जनता में यातायात जागरूकता बढ़ी है। जिसका श्रेय जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक तथा उनकी टीम को मिल रहा है।