- ग्राम खपरी में किया गांधी-शास्त्री की मूर्ति का अनावरण
- कहा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रहा चहुंमुखी विकास
नरेश राखेचा/धमतरी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री और धमतरी जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने आज कुरूद विकासखंड के ग्राम बगदेही, पचपेड़ी और खपरी (सि) में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम बगदेही में 55 लाख 34 हजार रुपए की लागत से निर्मित तीन विकास कार्यों तथा ग्राम पचपेड़ी में 63 लाख 73 का निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस प्रकार कुल एक करोड़ 18 लाख सात हजार रूपए के 10 विकास कार्यों का आज लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से चहुंमुखी विकास हो रहा है।
प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत बगदेही में 33 लाख रुपए से निर्मित मिनी स्टेडियम, 19.34 करोड़ लाख रुपए की लागत से बने अटल समरसता भवन और 03 लाख रुपए से तैयार सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पचपेड़ी में 07 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी में 8.34 करोड़ रुपए की लागत से पुस्तकालय कक्ष, 6.34 लाख रुपए से निर्मित कला एवं सांस्कृतिक कक्ष, 6.83 लाख रुपए से बने प्रयोगशाला कक्ष शामिल हैं। इसके अलावा रुर्बन मद से 2.23 लाख रुपए की लागत से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3.00 लाख रुपए की लागत से तैयार सार्वजनिक शौचालय, रुर्बन एवं मनरेगा मद से 20.99 लाख रुपए से निर्मित मणिकंचन केंद्र तथा 15 लाख रुपए से बने ग्रामीण हाट-बाजार शेड निर्माण कार्य सम्मिलित हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम बगदेही में आयोजित शिविर में प्रभारी मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने 08 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म अदायगी की, 05 कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट की तथा 05 शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया। साथ ही कैबिनेट मंत्री श्रीमती भेड़िया ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का सम्मान शील्ड भेंट कर किया।
गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज गोबर से बिजली पैदा करने वाली योजना की घोषणा की गई, जो बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक लोकहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका प्रचार-प्रसार ज़मीनी स्तर पर करने का आह्वान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया। कार्यक्रम को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा एवं मोहन लालवानी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी ने भी मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चंद्राकर, श्री गोविन्द साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष श्री तपन चंद्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इसी तरह ग्राम पचपेड़ी में आयोजित लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पूरा करने पूरे जोश से तत्पर हैं। पशुधन और गोठान के विकास से गांवों में तरक्की हो रही है। उन्होंने यहां पर धान खरीदी उपकेन्द्र और सीसी रोड की स्थानीय मांग पर अपनी स्वीकृति दी। इसके उपरांत उन्होंने जिले के सरहदी ग्राम ग्राम खपरी (सिलौटी) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया, तत्पश्चात् ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सपनों के भारत को साकार करने का आव्हान किया। यहां पर प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर कला मंच निर्माण की घोषणा की।

