पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के 152 वे जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मुढिपार ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरपंच श्रीमति धन नेमी चंद पटेल द्वारा गांधी जी के तैलय चित्र पर फुल माला समर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया फिर पंच व उपास्थित ग्रामीणो द्वारा बापू को नमन किया गया।
ग्राम सभा मे सचिव देय सिंग ठाकुर व सरपंच प्रतिनिधि नेमी चंद पटेल द्वारा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा स्वच्छता को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम सभा मे ग्राम विकास के लिए सी सी रोड, चेकडेम, नाली निर्माण व सामुदाइक भवन तथा खैरवार ड़ीह मे बोर खनन व प्राथमिक शाला मुढिपार मे अतिरिक्त भवन व पुर्व माध्यमिक स्कूल मे विज्ञान की शिक्षक की मांग का प्रस्ताव रखा गया , गरीब न्याय योजना, मुक्त गैस कनेक्सन, त्रिमासीक आय ब्यय, वैक्सीनेशंन पर चर्चा तथा कृषक मित्रो का चयन कर अनुमोदन किया गया।
ग्राम सभा मे सरपंच सचिव के अलावा उप्सरपंच सोहन पैकरा पंच कविता पैकरा रामकुमरि ध्रुव जागेश्वार पैकरा प्रकाश चंद गौतम खैरवार अमरीका बाई जगेशर पैकरा व ग्रामिण भगवनी राम रामप्रसाद चौहाण झूमक पैकरा रामनाथ ध्रुव गौठान अध्यक्ष सेवक यादव सहित भरी सांख्य मे ग्रामिण जन उपास्थित रहे।