प्रांतीय वॉच

पैराडाइज स्कूल के बच्चोें ने महात्मा गॉंधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

Share this
  • महात्मा गॉधी जी के प्रिय भजन ’’ वैष्णव जन ’’ एवं ’’ रघुपति राघव ’’ का गान किया गया एवं उनके जीवन पर आधारित भाषण बच्चों ने प्रस्तुत किया
  • 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर स्कूल स्वच्छता के कार्यक्रम में भाग लेकर स्कूल परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा किया गया

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर स्कूल स्वच्छता के कार्यक्रम में भाग लेकर स्कूल परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा किया गया जिसमें स्वस्फूर्त बच्चों ने अपने स्कूल प्रांगण में पौधा रोपण किया एवं महात्मा गॉधी जी के प्रिय भजन ’’वैष्णव जन’’ एवं ’’रघुपति राघव’’ का गान किया गया एवं उनके जीवन पर आधारित भाषण बच्चों ने प्रस्तुत किया विभिन्न ऑनलाईन एवं ऑफलाईन कार्यक्रम में सिंगिंग, ड्राईंग, भजन, भाषण, स्लोगन राईटिंग, फैंसी ड्रेस, निबंध एवं अन्य कार्यक्रम में भाग लिया एवं गॉधीजी के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज के अन्य लोगों को अपनाने की प्रेरणा दी। ऑॅफलाइन गीत में आकांक्षा यादव , हर्षिता यादव , अंजलि कथोलिया , नौसीन बानो , सामिया खान , तायबा अंजुम , चेष्ठा पटेल , देविका देवांगन , अंतरा झा , असफिया बानो , रोशनी सिन्हा , भूमिका ठाकुर , देवांश अत्री तथा भाषण में अर्जुन पटेल , संजना शोरी एवं स्लोगन में चेष्ठा नेताम , कामरान मेमन आदि बच्चों ने भाग लिया। ऑनलाइन ड्राईंग में योगिता निषाद, आर्यन नायक, करिश्मा नागवानी, हर्ष नाग, आलिया बानो, हिमांशु चौधरी, सोनम नाग, हिमेश साहू, मन्नत तिवारी, षष्ठी नेताम, राशि वर्मा, दिव्यांश यादव, अनामिका कोर्राम, पायल दिवाकर, हिमांशु सिन्हा, खुशी भुआर्य, कमलनयन शोरी, जायना ईशानी, पद्माक्षी नेताम, आयुष अहिर, चित्ररेखा नेताम, मानवी हिड़को, अराध्य सिंग, ओमप्रकाश कृशान, अंकित नागे, चंचल नाग, चंचल मरकाम, शिवांग यादव, माही जुर्री, एकता कृशान, लवित्र साहू, निशांत भारत, मान्या, ताषी मरकाम, दुर्गेश नायक, पियुष जांगणे, काव्यांश ठाकुर, काव्या सूरज आदि बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य रश्मि रजक , मैनेजर योगेश रजक , प्रीति झा , रूबी खान , कर्ण दुर्गा , पवित्र बढ़ई , दीपांजली गोगोई , अवतार सिंग , प्रीति शर्मा , हिमायनी रजक , जया मिश्रा , अनामिका सोनकर , पी. मर्सी , रितु शर्मा , सृिष्ट शर्मा , प्रखर गंजीर , रविशंकर पटेल , सबीहा परवीन आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *