रायपुर : दिल्ली में विधायकों के जमावड़ा पर टी एस देव का बयान –
90 में 70 की सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती, ना होगी l
सबको यह मान लेना चाहिए समझ जाना चाहिए 70 के 70 कांग्रेस पक्ष के विधायक हैं सब हाई कमांड के साथ है कोई आधा इंची ना इधर जाएंगे ना उधर जाएंगे l
सब हाईकमान के अधीन हैं और उनके अधीन रहकर काम करते l