चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन और राज्य सचिव कैलाश सोनी व जिला शिक्षा अधिकारी सह पदेन जिला आयुक्त कोरिया संजय गुप्ता के निर्देशन में एवं संभाग आयुक्त सरगुजा (स्काउट) शैलेंद्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन व जिला मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति 2 अक्टूबर गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल गोदरीपारा चिरमिरी में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी व शास्त्री जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन क एल्डरमैन बलदेव दास, पार्षद प्रताप सिंह चौहान,मेजबान संस्था के प्राचार्य डी0के0 उपाध्याय और जेनिस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना केशरवानी के द्वारा करके किया गया। तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया; इस सर्व धर्म प्रार्थना में हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के अनुयायी सम्मिलित हुए ।”वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को चरितार्थ करते हुए व भारतीय संविधान के अनुसार सभी धर्मों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए आज का सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।सर्वधर्म सभा के आयोजन के प्रभारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती जेरमिना एक्का, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) शशिकला निर्मला तिग्गा ,जिला क्वार्टर मास्टर दान बहादुर सिंह और सुश्री सुचिता टोप्पो रहे।
इस प्रार्थना सभा के आयोजन पश्चात उद्बोधन की कड़ी में जेनिस क्लब चिरमिरी की अध्यक्षा श्रीमती कल्पना केशरवानी ने स्काउट गाइड टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज में सामाजिक समरसता की जरूरत की बात कही ।एल्डरमैन नगर पालिक निगम चिरमिरी बलदेव दास ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन परिचय देते हुए उनके जीवन की कठिनाइयों चुनौतियों से कैसे लड़े फिर इतिहास के पन्नों में आजीवन अमर हुए इस बात को रखा ।आयोजन संस्था के प्राचार्य डॉ डी0के0 उपाध्याय ने बच्चों को गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए एक आदर्श व बढ़िया नागरिक बनने की अपील बच्चो से किया। कार्यक्रम में उद्बोधन की कड़ी में सरगुजा संभाग आयुक्त (स्काउट)शैलेंद्र मिश्रा ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा के आयोजन की उपयोगिता व वर्तमान में पितृपक्ष के परिपेक्ष्य को लेकर अपने पूर्वजों की याद व उनके कार्यों,उपलब्धियों को याद क्यों करें उसकी उपयोगिता पर अपनी बात रखी। उद्बोधन कड़ी के अंत में जिला मुख्य आयुक्त कोरिया व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश पाठक ने गांधी जी व शास्त्री जी के आत्म बल सिद्धांतों को विस्तार से रेखांकित करते हुए सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किए।
उद्बोधन कार्यक्रम पश्चात स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम हेतु सभी अतिथि व स्काउटर – गाइडर तथा स्काउट गाइड के बच्चे स्वच्छता का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर में श्रमदान किया स्वच्छता कार्यक्रम के प्रभारी वंश गोपाल ,जितेंद्र सिंह,उत्तम साहू ,सुनील बड़ा, विनोद जयसवाल ,के प्रफुल्ल रेड्डी व गाइडर सोनम कश्यप ,अंजू महंत रही ।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)नागेश्वर साहू ने किया। वह मंच संचालन व कार्यक्रम संयोजक जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांतनु कुर्रे रहे। कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति प्राचार्य भागवत सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रधान पाठक अभय चतुर्वेदी,जेनिस क्लब के महिला सदस्य गण ,आयोजन संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।