बलरामपुर : जिले के जंगल पहाड़ी से घिरे हुए सूदूरवर्ती गांव बाहरचुरा में आज नवनियुक्त एसडीएम गौतम सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अधिकारियों ने समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान निराकरण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। साथ ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया जिसके बाद दवाईयां भी वितरित किया गया। विदित हो कि यहां विशेष पिछड़ी संरक्षित जनजाति के लोग भी निवासरत हैं यह क्षेत्र भी पिछड़ा हुआ है जहां अनेकों समस्याएं हैं इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी प्रशासन कि तरफ से किया जा रहा है।
सूदूरवर्ती गांव बाहरचुरा में पहुंचे एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी, सुनी ग्रामीणों कि समस्याएं, स्वास्थ्य कैंप भी हुआ आयोजित
