प्रांतीय वॉच

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 253 लोगों ने कराया पंजीयन 195 का हुआ परीक्षण एवं उपचार

Share this
  • शिविर का आयोजन जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा के द्वारा किया गया

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा द्वारा आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर में कुल 253 लोगों ने पंजीयन कराया जिसमें से 195 मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया।निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाने से लाभान्वित लोगों ने आयोजकों को साधुवाद दिया है। समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले जिला पंचायत बलौदाबाजार – भाटापारा के सभापति नवीन मिश्रा द्वारा कसडोल क्षेत्र के लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नौसेना से सेवा निवृत्त सैनिक कल्याण बोर्ड राजनांदगांव के डॉ ए सी पोखरियाल एवं रायपुर डिफेन्स अकादमी के सहयोग से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 1 एवं 2 अक्टूबर को किया गया । इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 253 लोगों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 195 लोगों का डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया । निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने के संबंध में नौसेना में 25 साल की सेवा देकर सेवा निवृत्त हुए डॉ ए सी पोखरियाल ने कहा कि आम लोगों खासकर गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लिए आज के दिन में भारी भरकम रुपए देकर स्वास्थ्य परीक्षण कराना एवं उपचार कराना बहुत मुश्किल काम होता है इसलिए वे और उनके टीम के लोगों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों का अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित मशीनों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है । अमेरिकन तकनीक से निर्मित इस मशीन में व्यक्ति के शरीर में उपस्थित सभी प्रकार की जानकारी कुछ ही समय में संकलित हो जाती है और उसके माध्यम से उनका उपचार बहुत ही आसान हो जाता है । स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले डॉक्टर जान तिवारी , अमित वर्मा एवं धनेश्वर ने बताया कि सर्वप्रथम लोगों का बी पी , ऑक्सिमिटर , तापमान , वजन एवं ऊंचाई का माप किया जाता है उसके बाद कान , ब्लड , कोलेस्ट्रॉल , शुगर , एच बी आदि के परीक्षण के बाद इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफ के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है । शिविर में लाभान्वित लोगों ने आयोजक जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा एवं साथियों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया है । स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को सम्पन्न कराने के लिए कसडोल नगर के सेवा भावी युवाओं लाला पंवार , सनम वर्मा , दिलीप ,दीपेश ( दीनू ) साहू , भावेश यादव , दीनू तिवारी , गोल्डी , सुबोध साहू , प्रियेश देवांगन , एवं साथियों के साथ पत्रकार संघ कसडोल के सभी वरिष्ठ पत्रकारों का विशेष योगदान रहा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *