देश दुनिया वॉच

पुलिस ने रोका तो गुस्साए युवक ने जवान को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा

Share this

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में एक पुलिसकर्मी को बाइक रुकवाना भारी पड़ गया. युवक ने पुलिसकर्मी को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा. दरअसल जहानाबाद के दरधा नदी पुल पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहां पहुंचे एक युवक को पुलिसकर्मी ने रोक दिया जिससे कथित तौर पर युवक ने अपना आपा खो दिया. आरोप है कि युवक ने सड़क पर जाम हटा रहे पुलिस जवान को जमीन पर गिरा दिया और उसे पीटने लगा.

मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और लोगों ने युवक से उस जवान को छुड़वाया. बता दें कि जहानाबाद के अस्पताल मोड़ के पास वाहनों का जाम लग गया था. इसे हटाने के लिए वहां पुलिस जवान पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान युवक से पुलिसकर्मी की बहस हो गई. इससे गुस्साए युवक ने सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी. वहीं घायल पुलिसकर्मी ने जहानाबाद सदर थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

हालांकि इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी आरोपी की पिटाई कर दी जिसके बाद वो युवक वहां से फरार हो गया. वहीं घायल पुलिसकर्मी रामप्रवेश मिस्त्री को पैर सहित कई जगह चोटें आई हैं. पुलिस और उस युवक के बीच हुई झड़प के बाद पुल पर लंबा जाम लग गया और गाड़ियों की लाइनें लग गईं. पुलिसकर्मी और युवक के बीच किस बात को लेकर बहस हुई और हाथापाई की नौबत क्यों आई ये अभी साफ नहीं हुआ है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *