प्रांतीय वॉच

जिलास्तरीय पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 प्रतियोगिता में विकासखण्ड केशकाल बना चैंपियन

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : राज्य शासन की महती योजनाओं में से एक स्कूली बच्चों के लिए पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 प्रतियोगिता का कार्यक्रम कोण्डागाँव में तरुण गोलछा के मुख्य आतिथ्य में शुभारम्भ किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को सीखने के उद्देश्य से प्राथमिक स्तर पर जिलास्तरीय पठन, लेखन, गणितीय एवं विज्ञान कौशल को विकसित करने के लिए आयोजन किया गया । इस दौरान डीईओ राजेश मिश्रा, डीएमसी महेन्द्र पाण्डे एवं पेडागाजी एपीसी रूपसिंग सलाम के नेतृत्व में जिला कोण्डागाँव के सभी विकास खण्डों से सभी विधाओं में चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

इस कार्यक्रम में बीआरसी प्रकाश साहू एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में हर विधाओं में प्रतिभागियों द्वारा अपनी बेहतर प्रदर्शन करते हुए विकास खण्ड केशकाल का नाम अग्रणी स्थान रखा । कार्यक्रम के दौरान पठन कौशक में कु. राधा यादव प्राथमिक शाला डिहिपारा, लेखन कौशल में चेष्ठा पटेल प्राथमिक शाला बहिगाव, गणितीय कौशल में अंजू नेताम प्रा.शा. नयापारा सिंगनापुर, विज्ञान मॉडल में ज्योति शोरी एवं टिकेश्वरी कुंजाम प्रा.शा. हरवेल के बच्चो के द्वारा अच्छी प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतियोगिताओं में केशकाल विकासखंड चैंपियन रहा ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीईओ, एबीईओ, सभीप्राचार्य, सीएससी एवं बीआरपी कौशल नेताम, बलराम नाग प्रभारी शिक्षक भुनेश्वर आग्रे, टाकेश्वरी पटेल , दीपिका कोडोपी, भारत भूषण कश्यप, संतोष मरपी, संजय कोडोपी एवं पालक कमलकांत पटेल का विशेष सहयोग रहा एवं सभी ने मिलकर राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएं दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *