- प्यार करने का झांसा व प्रलोभन देकर जबरदस्ती किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो बनाकर किया सोशल मीडिया में वायरल
- सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही
नरेश राखेचा/धमतरी : दिनांक 24/09/2021 को प्रार्थिया थाना कांकेर में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इतवारी बाजार धमतरी निवासी अयान खान उर्फ आदिल ने उसे बहला-फुसलाकर, प्यार करने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया तथा अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम किया। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना कांकेर में बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर घटनास्थल थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्र का होना पाए जाने से अग्रिम विवेचना कार्यवाही हेतु प्राप्त हुई। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 404/21 धारा 376 भादवि एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66डी 67ए पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला व सायबर संबंधी गंभीर अपराध की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भुनेश्वर नाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी टीम के साथ आरोपी अयान खान उर्फ आदिल के सकुनत में दबिश दिये।
आरोपी अयान खान उर्फ आदिल के मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए पीड़िता का अश्लील फोटो वायरल करने में प्रयुक्त एंड्राइड मोबाइल को पेश करने पर विधिवत जप्त किया गया। मामले की विवेचना के दौरान घटना दिनांक को पीड़िता नाबालिक होना पाए जाने से प्रकरण में धारा 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ते हुए आरोपी अयान उर्फ आदिल खान पिता सलाम कुरैशी उम्र 20 वर्ष साकिन इतवारी बाजार धमतरी, जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस प्रकार थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर आरोपी अयान खान उर्फ आदिल को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।