प्रांतीय वॉच

लवन में रविवार को हाट बाजार नही लगने से छोटे व्यापारी चिंतित

Share this
कमलेश रजक/मुंडा : नगर पंचायत लवन में कोरोना काल समय से पूर्व प्रत्येक  रविवार को एक दिवसीय साप्ताहिक सब्जी बाजार लगता था जिसमे दूर दूर से अंचल से छोटे छोटे व्यापारी अपना दुकान लगाने लवन पहुंचते थे बाजार प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक लगता था लेकिन कोरोना महामारी के बाद से सब्जी बाजार लगना बंद हो गया है ।एक ओर जहां सब्जी बाजार नही लगने से नगर सहित क्षेत्र के लोगो को सब्जी आदि दैनिक उपयोग के बाजार में मिलने वाले समान लेने में परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है  तो वहीं  आसपास क्षेत्र के छोटे-छोटे व्यापारी सब्जी,कपड़ा मिट्टी के बर्तन बेचने वाले लकड़ी के समान जूता चप्पल फैंसी दुकान टार्च घड़ी प्लास्टिक बाहरी झाड़ू टेलर पान ठेले खिलौने,गुपचुप बर्तन होटल आदि विभिन्न छोटे छोटे, व्यापारी जो बाजार में अपना दुकान लगाकर रोजी रोटी चलते थे उन सभी छोटे छोटे दुकानदार का व्यापार 2 साल बंद पड़े हैं जिसे कारण बहुत से  छोटे छोटे दुकानदार बेरोजगारो की जिंदगी जीने मजबूर है उन्हें अपने रोजी रोटी एवं परिवार चलाने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है क्योंकि सप्ताहिक सब्जी बाजार ही मात्र उनका आय का साधन हुआ करता था रविवार को हाट बाजार नहीं लगने से व्यापारी चिंतित हैं।
इस संबंध में  पार्षद  मृत्युंजय पांडेय का कहना है की बाजार नही लगने से बाहर से मिलने वाले सब्जी के दाम भी महंगे हो गए है वही छोटे-छोटे व्यापारियों के रोजगार को देखते हुए शासन प्रशासन एवं कोरोना नियम का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के तहत बाजार लगने की आवश्यकता है।
व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष एवं पार्षद गायेस्वर साहू का कहना है  यदि प्रत्येक रविवार को पूर्व की भांति कोरोना नियम का पालन करते हुए साप्ताहिक हाट बाजार लगता है तो निश्चित ही छोटे छोटे व्यापारियों को भी रोजगार मिल जाएगा जिससे उन्हें अपना जीवन यापन करने में सहयोग प्राप्त होगा
वही घड़ी टॉर्च व्यापारी किशोर साहू,गुपचुप ठेला व्यापारी विजय साहू,घनश्याम साहू, राज साहू, मुरली साहू ,दीपक, कमल विश्वकर्मा, संजय टंडन, कमल टंडन सहित बहुत से छोटे व्यापारियों का कहना है कि वे बाजार में  अपना दुकान लगाते थे बाजार नही लगने से दुकान बंद पड़ा है परिवार चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *