तापस सन्याल/दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला-दुर्ग के द्वारा जिलाध्यक्ष श्रीमती उपासना चंद्राकर के नेतृत्व में जशपुर में दिव्यांग बालिकाओं के साथ हुए अनाचार के विरोध में जिला मुख्यालय पर काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय मौन धरना प्रदर्शन किया गया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उपासना चंद्राकर ने कहा जशपुर में दिव्यांग बालिकाओं के साथ जो अत्याचार हुआ है उसकी जितनी निंदा करे कम है, जो देख नही सकते सुन नही सकते बोल नही सकते ऐसी मासूम बच्चियों के साथ अनाचार जैसा कृत्य मानव जाति पर कलंक है ऐसे अपराधियों को तत्काल फांसी होनी चाहिए, आज महिला मोर्चा ने इस घटना के विरोध में मौन धरना प्रदर्शन किया है इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को तत्काल दंड मिलना चाहिए।
धरना प्रदर्शन में श्रीमती गायत्री वर्मा, श्रीमती अलका बाघमार, श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती हिमा साहू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पार्वती पंडित, श्रीमती चंपा साहू, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रूपेश्वरी साहू, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता जैन, जिला मंत्री श्रीमती श्वेता बक्शी, जिला मीडिया प्रभारी डॉ. भावना दिवाकर, जिला कार्यालय मंत्री श्रीमती हेमलता निषाद, मंडल अध्यक्ष श्रीमती अहिल्या यादव, श्रीमती बंसन्ती गायकवाड़ व अन्य शामिल थे, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. भावना दिवाकर ने दिया।

