प्रांतीय वॉच

भाजपा मण्डल कसडोल द्वारा आयोजित नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पहले दिन 700 लोगों का पंजीयन

Share this
  • भाजपा के समर्पण एवं सेवा अभियान को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : भाजपा मण्डल कसडोल द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर में भारी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं । इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन महावीर इण्टरकांटीनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन रायपुर एवं स्वास्थ्य परीक्षण सैनिक कल्याण बोर्ड रायपुर के सहयोग से किया जा रहा है । शिविर के पहले दिन करीब 7 सौ लोगों का पंजीयन हुआ एवं उनमें से 5 सौ लोगों को परीक्षण पश्चात चश्मा का वितरण किया गया ।

भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा एवं समर्पण अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में भाजपा द्वारा पूरे देश में 17 सितंबर को अस्पतालों में जाकर मरीजों को फल ,दवाई एवं मास्क आदि वितरण किया गया तथा इसी कड़ी में 7 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी के बतौर मुख्यमंत्री एवं प्रधान – मंत्री देश की सेवा करते बीस साल पूरे हो रहे हैं ।आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के दिन गांधी जी एवं देश के सभी महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ सफाई कर माल्यार्पण कर महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और 7 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थानों , जल स्त्रोतों तालाबों आदि की साफ सफाई की जाएगी एवं वृक्षारोपण किया जाएगा ।

इसी कड़ी में 01 एवं 02 अक्टूबर को पत्रकार सदन कसडोल के पास ही नगर भवन प्रांगण में नेत्र शिविर एवं पत्रकार सदन में सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें नेत्र शिविर महावीर इण्टरकांटीनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन रायपुर के द्वारा किया जा रहा है । संस्थान द्वारा अब तक करीब डेढ़ लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चश्मा वितरण किया जा चुका है तथा 60 हजार लोगों के मोतिया – बिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है ।

सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा द्वारा सैनिक कल्याण बोर्ड रायपुर के सहयोग से किया जा रहा है । नौसेना से सेवा निवृत्त डॉ ए सी पोखरियाल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है । नौसेना में 25 साल सेवा देने के बाद अब डॉ पोखरियाल एवं उनके टीम द्वारा देश भर में घूम घूम कर लोगों का अत्याधुनिक तकनीक से स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को एवं आज के शिविर में जो नहीं आ पाए हैं उन्हें 2 अक्टूबर को अवश्य अवसर का लाभ उठाने का आव्हान किया ।

स्वास्थ्य परीक्षण का शुभारंभ क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया ।इस शिविर में महावीर इण्टर – कांटिनेंटल के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कांवड़िया , डॉ हिमांशु , डॉ पॉश्चर , डॉ पालेश्वर , डॉ पंकज गुप्ता ,डॉ मिली बनर्जी का विशेष योगदान रहा । शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव , महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुलोचना वर्मा , पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल , महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू , भाजपा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल , सांसद प्रतिनिधि सन्तोष वैष्णव ,जनपद अध्यक्ष गौरी देवी सिंह , छरछेद सरपंच भरत दास मानिकपुरी , सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *