- पंजाब में हुए उलटफेर के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में भी सीएम पद के लिए रस्साकशी जारी
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मचे घमासान के बीच कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि पार्टी के अंदर खींचतान नहीं, बल्कि संभावना है। हाई कमान ने हम सबको बुलाया था, क्या होना है, ये निर्णय हाई कमान के पास सुरक्षित है। अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए। अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है। बताते चलें कि पंजाब में हुए उलटफेर के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में भी सीएम पद के लिए रस्साकशी जारी है।
बृहस्पत सिंह के बयान को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा- जय वीरू एक जैसी ही बात करेंगे, दूसरे नेता जो बयान देते हैं, उसे लेकर पार्टी को ध्यान देना होगा, निर्णय लेना होगा। उधर, छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं के दिल्ली जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस साहब दोनों ने भी कहा कि अगर कोई विधायक दिल्ली जाता है, तो कोई मनाही थोड़ी है। हर कोई चाहता है हाईकमान से मिले, अपनी बात करे, इसमें बुराई क्या है?
विधायकों द्वारा हस्ताक्षर युक्त पत्र ले जाने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात हमारी जानकारी में नहीं है। वे क्या ले गए हैं और क्या नहीं ले गए, ये विधायक ही बताएंगे। क्या हो रहा, क्या नहीं हो रहा है, ये वे नेता ही बताएंगे, जो दिल्ली गए हैं। विधायकों के अनुशासनहीनता पर मरकाम ने कहा क्या बयान दिए हैं, क्या बयान नहीं दिए हैं। जो बातें मीडिया में आईं हैं, सब संगठन के संज्ञान में है। समय आने पर सब तय होगा क्या करना है, क्या नहीं करना।