प्रांतीय वॉच

महाराजा श्री अग्रसेन जयंती खरसिया 2021 का घर घर जा कर दिया गया निमंत्रण

Share this
  • ढोल तासो के साथ जयंती समिति एवम युवाओं ने प्रथम पत्र भगवान अग्रसेन के चरणों में चढ़ाया

विकास अग्रवाल/खरसिया : नगर के अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती की जोरशोर से तैयारियां की जा रही है।इसी कड़ी में बुधवार को श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति द्वारा इसवर्ष के प्रोग्राम का निमंत्रण पत्र घर घर जाकर दिया गया। जिसमे महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष में होने वाले समस्त कार्यक्रमों की सूची उपलब्ध कराई गई है। अग्रसेन जयंती निमंत्रण रैली मे सर्वप्रथम महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा के सामने निमंत्रण पत्र का पूजन कर अग्र बंधुओं के घर घर जा कर देने का श्रीगणेश हुआ। महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम 2 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे तथा 7 अक्टूबर को प्रभात फेरी,शोभायात्रा, मुख्य समारोह एवम कवि सम्मेलन के साथ संपन्न होंगे। 7 अक्टूबर को मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ जिले की माटी में जन्मे विनय अग्रवाल (ज्वाइंट कलेक्टर) नगर में पधारेंगे।हास्य कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि दिनेश बावरा मुंबई,गौरव शर्मा मुंबई, श्री मति पद्मिनी शर्मा दिल्ली एवम मनोज मद्रासी अमरावती को आमंत्रित किया गया है।

जयंती समिति का प्रतिनिधित्व पुनः अध्यक्ष के पद पर विमल गर्ग बिल्लू के रहे है ,जयंती के कार्यक्रमों को भव्य रूप से संपन्न कराने में सह अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव सीताराम अग्रवाल,कोषाध्यक्ष स्वप्निल बिंदल जयंती प्रभारी हिमाशु गोयल,अमन गर्ग,आकाश अग्रवाल चीटू उपाध्यक्ष अभिनीत बंसल,रूपेश अग्रवाल,रजत गर्ग,संस्कार गोयल,यश अग्रवाल,आयुष गोयल,कृष्णा अग्रवाल इत्यादि युवा कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए है।वही राजेश अग्रवाल घंसू,राकेश गर्ग,अनिल अग्रवाल बरतूंगा,अशोक बंसल (मोंटी),प्रभात लाठ विशेष सहयोग कर्ता के पद में रह कर जयंती के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे है।उक्त रैली में अध्यक्ष एवम पूरी कमेटी के द्वारा निमंत्रण पत्र देते हुए हाथ जोड़ कर सभी अग्र बंधुओं से निवेदन किया जा रहा था की सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ के हिस्सा ले एवम अग्र एकता का परिचय दे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *