महासमुंद : महासुमंद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इसमें बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। बताया गया है कि सभी एक ही परिवार के थे, जो रायपुर से सरायपाली की ओर जा रहे थे। हादसा तुमगांव थाना क्षेत्र के छछान पहाड़ी के पास हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए हैं। परिवार राजधानी रायपुर का रहने वाला है। इस हादसे में बोधराम खूंटे (40), ओमप्रकाश (24) और शिवम खूंटे (12) की मौत हुई है। जबकि सेवंती खूंटे (36) का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। बोधराम और शिवम बाप बेटे थे। सेवंती बोधराम की पत्नी है। हादसा करीब 11 से 12 बजे के बीच हुआ है। घटना के बाद आसपास से जाने वाले लोगों ने ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद तुरंत तुमगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को वैन से किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा गया था। तुमगांव TI रामअवतार पटेल ने बताया कि जिस वक्त हम मौके पर पहुंची थे, उस वक्त सभी सांसें चल रही थीं। अस्पताल में इलाज के दौरान ही तीनों की मौत हुई है। महिला का इलाज किया जा रहा है। TI ने बताया कि वैन को पीछे से आ रही किसी गाड़ी ने टक्कर मारी है। हम जब घटनास्थल पर पहुंचे थे, तभी वहां पर गाड़ी नहीं थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं। परिजनों को भी इस बात की जानकारी दी गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेजा गया है। परिजन के आने के बाद ही पता चल सकेगा की परिवार सरायपाली में कहां जा रहा था। हमने अज्ञान वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और गाड़ी का पता लगाया जा रहा है।
- ← राजीव युवा मितान क्लब के युवा सम्मेलन में शामिल हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन
- पार्टी के अंदर खींचतान नहीं, बल्कि संभावना है- कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव →